ईरान की राजधानी तेहरान में ‘बिटकॉईन एटीएम’ शुरू

Third World Warतेहरान: अमरिकी प्रतिबंधों की वजह से गिरावट का सामना कर रही अर्थव्यवस्था संभालने के लिए ईरान की हुकूमत ने ‘बिटकॉईन’ का विकल्प चुना है| ईरान की राजधानी तेहरान में ‘बिटकॉईन’ इस क्रिप्टोकरन्सी का पहला एटीएम शुरू होने से यह बात स्पष्ट हुई है| तेहरान में एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में यह एटीएम शुरू किया गया| दो हफ्तें पहले ही ‘जागतिक बैंक’ और ‘अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष’ ने प्रायोगिक स्तर पर क्रिप्टोकरन्सी शुरू करने का वृत्त प्रसिद्ध हुआ था|

चार दिन पहले ही अमरिका ने ईरान पर लगाए प्रतिबंधों का फंदा कंसने के साथ इस देश से ईंधन की आयात कर रहे चुनिंदा देशों के बहाल की हुई सहुलियत भी हटाने का ऐलान किया था| अब २ मई से अमरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंधों का अमल शुरू हो रहा है| इससे पहले ईरान के साथ किए परमाणु समझौते से पीछे हटने का निर्णय करने के बाद राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने सालभर में ईरान पर एक के बाद एक प्रतिबंध लगाए है| इन प्रतिबंधों की वजह से ईरान की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है और ऐसे में ही ईरान की जनता में भी असंतोष बढ रहा है|

ईरान, राजधानी, तेहरान, बिटकॉईन एटीएम, शुरू, अर्थव्यवस्था, क्रिप्टोकरन्सीफिलहाल ईरान की जनता को अमरिकी डॉलर पाने के लिए एक लाख से अधिक रियाल चुकाने पड रहे है और आर्थिक व्यवहार पूरे करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है| यह गिरावट रोकने के लिए ईरान कई विकल्पों का इस्तेमाल कर रहा है| कुछ महीने पहले ईरान ने चलन की समस्यापर हल निकालने के लिए सोने का इस्तेमाल करने की तैयारी करने की बात सामने आयी थी| इसी बीच यूरोपीय महासंघ, रशिया और चीन की सहायता पाने के लिए ईरान की कोशिश शुरू होने के दावे भी हुए थे|

इस पृष्ठभूमि पर ईरान सरकार ने सीधे ‘क्रिप्टोकरन्सी’ का चुना विकल्प काफी बडा परिणाम कर सकता है| कुछ वर्ष पहले ईरान में क्रिप्टोकरन्सी का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध होने की बात कही जा रही थी| ईरान की सरकार ने क्रिप्टोकरन्सी के व्यवहार करनेवालों को हिरासत में लेने की कई घटनाए भी सामने आयी थी| लेकिन, पिछले वर्ष से यह स्थिति बदल रही है और ईरान में ‘बिटकॉईन’ जैसी क्रिप्टोकरन्सी के व्यवहार शुरू होने की जानकारी स्पष्ट हुई है|

ईरान की राजधानी तेहरान में ‘एक्सेंज, बैंक एण्ड इन्श्युरन्स’ क्षेत्र से जुडी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी शुरू है| इस दौरान ‘बिटकॉईन’ के व्यवहार करनेवाली कंपनीने ‘एटीएम’ शुरू किया है| ईरानी जनता के लिए देश के अलग अलग हिस्सों में ऐसे ‘एटीएम’ शुरू करने की तैयारी भी इस कंपनी ने दिखाई है| इसके लिए सीधे ईरान सरकार के साथ बातचीत शुरू है, यह संकेत सूत्रोंने दिए है| पिछले कुछ महीनों में चीन में ‘बिटकॉईन’ के व्यवहार कर रहे लोगों ने ईरान में व्यवसाय शुरू करने की तैयारी दिखाने की जानकारी भी सामने आ रही है|

कुछ वर्ष पहले ‘बिटकॉईन’ के स्वरूप में सामन आयी क्रिप्टोकरन्सी ने अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में बडी उथल पुथल की थी| एक बिटकॉईन का मुल्य १० हजार डॉलर्स से भी अधिक हुआ था| उसके बाद तकनीकी क्षेत्र की कई कंपनीयों ने नई नई क्रिप्टोकरन्सी जारी की थी| वर्तमान में ‘बिटकॉईन’ के साथ कई क्रिप्टोकरन्सी के मुल्य में गिरावट हुई है और इसमें गैरव्यवहार होने की बात भी सामने आ रही है| इस पृष्ठभूमि पर ईरान जैसे देश में शुरू हुआ ‘बिटकॉईन एटीएम’ क्रिप्टोकरन्सी के व्यवहारों के संबंध में अहम घटना साबित होती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.