‘नए भारत’ के निर्माण में जापान का स्थान अहम – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ओसाका: नए भारत के निर्माण में जापान का स्थान काफी अहम होगा, यह कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के सहयोग की अहमियत रेखांकित की| साथ ही भारत और जापान का सहयोग ‘मोटार कार’ से ‘बुलेट ट्रेन’ तक पहुंचा है, इस ओर ध्यान आकर्षित करके यह सहयोग तेजी से आग बढ रहा है, यह दावा भी प्रधानमंत्री ने किया| जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने द्विपक्षिय बातचीत की| इस दौरान ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र की सुरक्षा का मुद्दा सबसे उपर रहा, यह जानकारी भारत के विदेश सचिव ने दी|

‘जी२०’ परिषद के लिए जापान के ‘ओसाका’ में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का बडे उत्साह के साथ स्वागत किया गया| परिषद के पहले प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री एबे शिंजो ने द्विपक्षीय बातचीत की| इस बातचीत में द्विपक्षीय सहयोग और व्याप करनेपर सहमति बनी| जल्द ही प्रधानमंत्री एबे भारत की यात्रा करेंगे, यह ऐलान भी इस दौरान किया गया| इस यात्रा से पहले दोनों देशों के अर्थमंत्री एवं रक्षामंत्री ‘टू प्लस टू’ बातचीत करेंगे|

अक्टुबर महीने में जापान में नए सम्राट सत्ता संभालेंगे| इस समारोह के लिए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उपस्थित रहेंगे, यह ऐलान भारत ने किया है| इस वजह से नजदिकी समय में दोनों देशों के नेताओं की भेंट और बातचीत के दौर को और भी गति मिलेगी, यह दिख रहा है| इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री एबे ने की बातचीत में ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र की सुरक्षा का मुद्दा सबसे उपर रहा, यह जानकारी विदेश सचिव ने दी| साथ ही दोनों नेताओं की रक्षा संबंधी सहयोग और भी व्यापक करने के मुद्दे पर बातचीत होने की जानकारी विदेशमंत्री ने दी|

इस दौरान जापान में भारतीय समुदाय को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और जापान के सहयोग की अहमियत रेखांकित की| यह सहयोग अब कार से बुलेट ट्रेन तक पहुंचा है, ऐसा प्रधानमंत्री ने कहा है| अगले पांच वर्ष के दौरान भारत पांच ट्रिलियन डॉलर्स की अर्थव्यवस्था होगी| भारत के इस आर्थिक विकास में जापान का योगदान काफी बडा होगा, यह विश्‍वास प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त किया| भारत के सभी हिस्सों में जापान के प्रकल्प शुरू है और उसकी मुहर भारत में सभी जगहों पर दिखाई दे रही है, इस बात पर प्रधानमंत्री ने ध्यान आकर्षित किया|

जापान में रहनेवाला भारतीय समुदाय दोनों देशों के संबंधों पर सकारात्मक प्रभाव बना रहा है, यह कहकर प्रधानमंत्री ने इस मुकाम के लिए भारतीय समुदाय की सराहना की| साथ ही जापान के साथ भारत के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध होने का दाखिला प्रधानमंत्री ने इस दौरान दिया| भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अपने कार्यकाल में जापान के उससमय के प्रधानमंत्री योशिरो मोरी से सहयोग बढाया था और दोनों देशों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी भागीदारी और भी पुख्ता की थी| इस सहयोग का नया पर्व शुरू होने का दावा इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किया|

जी२०’ की पृष्ठभूमि पर प्रधानमंत्री मोदी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प, रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.