‘क्रिप्टोकरन्सी’ अमरिका के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा – वित्तमंत्री स्टिव्हन एम्नुकिन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: ‘सायबर अपराध, करों की चोरी, फिरौती, नशीले पदार्थों का व्यापार, मानवी तस्करी जैसे कई अवैध हरकतों से अरबों डॉलर्स के व्यवहार करने के लिए बिटकॉईन और अन्य क्रिप्टोकरन्सीज् का इस्तेमाल शुरू है| कई लोगों ने अवैध कामों के लिए नीधि के तौर पर क्रिप्टोकरन्सी् का इस्तेमाल करने की कि हुई कोशिश भी सामने आ चुकी है| इसी कारण किप्टोकरन्सी यह अब अमरिका के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बना है’, इन शब्दों में अमरिका के वित्तमंत्री स्टिव्हन एम्नुकिन ने क्रिप्टोकरन्सीज् को लेकर इशारा दिया है| ‘फेसबुक’ जैसी कंपनियां क्रिप्टोकरन्सी शुरू करने के लिए कोशिश कर रही है और ऐसे में अमरिकी वित्तमंत्री ने दिया यह इशारा खलबली मचानेवाला साबित होता है|

पिछले सप्ताह में ही व्हाईट हाऊस में ‘सोशल मीडिया समिट’ का आयोजन हुआ था| इस दौरान राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ‘बिटकॉईन’, क्रिप्टोकरन्जीस् को लक्ष्य करते समय फेसबुक से पेश की जा रही ‘लिब्रा’ चलन पर भी आलोचना की थी| ‘किसी भी प्रकार का नियंत्रण ना होनेवाली क्रिप्टोकरन्सीज् गुनाहगार और अवैध, गैरकानुनी हरकतों को बलदेनेवाली है’, ऐसा अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने कहा था| वही, ‘फेसबुक लिब्रा’ यह वर्चुअल चलन है, इसे किसी भी प्रकार की विश्‍वासार्हता या नींव नही है, इन शब्दों में फेसबुक की क्रिप्टोकरन्सी पर ट्रम्प ने फटकार लगाई थी|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने की इस आलोचना के बाद वित्तमंत्री ने ‘क्रिप्टोकरन्सी’ पर की हुई आलोचना ध्यान आकर्षित करता है| वित्तमंत्री स्टिव्हन एम्नुकिन ने वार्तापरिषद में ट्रम्प ने रखे मुद्दे फिर से सामने रखकर ‘क्रिप्टोकरन्स’ और गुनाहगारों को निकट का संबंध होने की भूमिका अपनाई| लेकिन, साथ ही यह ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ का मुद्दा होने की बात करके ट्रम्प प्रशासन इस मुद्दे पर काफी गंभीरता के साथ देखने के संकेत दिए| ‘फेसबुक, बिटकॉईन समेत अन्य डिजिटल चलनों ने अन्य परांपरागत वित्तसंस्थाओं की तरह सभी कानून और नियमों का पालन करें’, इन शब्दों में ऐसे चलनों पर अमरिकी प्रशासन नियंत्रण रखेगा, यह इशारा दिया|

फेसबुक के चलन समेत अन्य डिजिटल चलनों से पैसों के गैरव्यवहार और आतंकवाद को रही आर्थिक सहायता के विरोध में बने नियमों पर अमल होनाजरूरी है, यह इशारा भी वित्तमंत्री एम्नुकिन ने दिया| साथ ही अमरिकी वित्तमंत्री ने क्रिप्टोकरन्सीज् का स्वरूप एक देश तक सीमित नही है और अंतरराष्ट्रीय होने का एहसास भी कराया| इस वजह से ऐसे चलनों पर और सेवाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सही नियंत्रण रहेगा, इसका ध्यान अमरिका रखेगी, यह कहकर स्टिव्हन एम्नुकिन ने कार्रवाई के संकेत दिए|

पिछले कुछ महीनों में अमरिका के साथ यूरोप में सोशल मीडिया कंपनियों का एकाधिकार और अनियंत्रित कारोबार का मुद्दा विवादित साबित हुआ है| अमरिकी संसद और अन्य प्रमुख यंत्रणाओं से सोशल मीडिया और माहिती एवं तकनीकी क्षेत्र की कंपनियों की जांच शुरू हुई है| साथ ही इन कंपनियों से पेश की जा रही डिजिटल करन्सीज् को लक्ष्य करने के संकेत देकर अमरिकी वित्तमंत्री ने नया विवाद शुरू किया है, यह समझा जा रहा है| अमरिका जैसे देश ने क्रिप्टोकरन्सी के साथ डिजिटल चलन के विरोध में उजागर तौर पर कार्रवाई करने की भूमिका स्वीकारने पर जागतिक स्तर पर उनका स्थान और व्यवहार मुश्किल में हो सकते है|

फिलहाल अमरिका के विरोध में सक्रिय व्हेनेजुएला, ईरान जैसे देशों ने ‘क्रिप्टोकरन्सी’ शुरू करने की बात सामने आ चुकी है| इस पृष्ठभूमि पर इसके विरोध में अमरिका ने दिए कार्रवाई के संकेत अहमियत रखते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.