सीरियन कुर्दों का सीर कुचलने की तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने दी धमकी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

इस्तंबुल – ‘मंगलवार की शाम तक कुर्दों ने तुर्की की सीमा से नजदिकी क्षेत्र से वापसी नही की तो, उनका सीर कुचला जाएगा’, यह इशारा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने दिया है| १२० घंटों के युद्धविराम के लिए तुर्की ने रखी शर्त सीरिया के कुर्द संगठनों ने स्वीकारी है और इसके अनुसार तुर्की की सीमा से करीबन ३० किलोमीटर दूरी पर जाने की तैयारी की है| फिर भी तुर्की ने युद्धविराम का उल्लंघन जारी रहा है, यह आरोप कुर्द कर रहे है| वही, तुर्की भी कुर्दों पर ऐसे ही आरोर कर रहा है| इस पृष्ठभूमि पर तुर्की के राष्ट्राध्क्ष कुर्दों को धमकाकर तनाव में और भी बढोतरी कते दिख रहे है|

सीरिया की सीमा से करीबन ३० किलोमीटर दूरीतक कुर्दों के हथियारी गिरोह पीछे हटें, यह प्रस्ताव तुर्की ने रखा था| कुर्दों ने यह प्रस्ताव स्वीकारा है और इस क्षेत्र से पीछे हटने की तैयारी की है| फिर भी तुर्की ने हमारे विरोध शुरू किए हमलें अभी पुरी तरहे से बंद नही किए है, ऐसा कुर्दों का कहना है| वही, तुर्की भी इस मामले में कुर्दों पर आशंका व्यक्त कर रहे है| इस पृष्ठभूमि पर तुर्की ने रशिया के साथ कुर्दों के पीछे हटने संबंधी बातचीत करने का तय किया है, यह जानकारी तुर्की के विदेशमंत्री कावूसोग्लू ने दी| इससे पहले तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने कुर्दों को नई चेतावनी दी है|

मंगलवार की शाम तक कुर्द सीमा से नजदिकी क्षेत्र से पीछे नही हटें तो उनका सीर कुचला जाएगा, यह कडवा बयान एर्दोगन ने किया है| इस बारे में तुर्की कोई भी समझौता नही करेगा, यह ऐलान एर्दोगन ने पहले ही किया था| वही, तुर्की के सीरियन कुर्दों पर हो रहे हमलें यानी अन्य कुछ नही, बल्कि नरसंहार होता है, यह आलोचना शुरू हुई है| कुर्दों के इस नरसंहार को अमरिका का सेना हटाना जिम्मेदार है, यह आरोप कुर्दों के नेता कर रहे है| साथ ही रशिया भी तुर्की के कुर्दोंपर हो रहे हमलों से बेचैन होती दिख रही है| इसीलिए तुर्की के विदेशमंत्री ने घोषित करने के अनुसार रशिया और तुर्की के बीच हो रही बातचीत की ओर सभीयों का ध्यान लगा है|

तुर्की की सीमा से सीरिया के क्षेत्र में सेफ झोन तैयार करने का ऐलान तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने किया था| कुर्द वंशियों की हथियारी संगठन आतंकी है यह कहकर इस संगठन से तुर्की के लिए बना खतरा दूर करने के लिए इस ‘सेफ झोन’ की जरूरत होने का दावा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने किया था| इसके लिए लष्करी कार्रवाई करके इसके बीच में आने वाले सभीयों को मसला जाएगा, यह धमकी राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने दी थी| सीरिया के कुर्द वंशियों का नियंत्रण होनेवाले इस क्षत्र से अमरिकी सेना ने पीछे हटने का ऐलान होने के बाद तुर्की ने यह कार्रवाई शुरू की थी| पर, अपनी सेना की वापसी और तुर्की की कार्रवाई का संबंध नही है, यह इशारा अमरिका लगातार दे रही है| साथ ही एक मर्यादा के बाहर जाकर तुर्की ने सीरियन कुर्दों पर हमलें किए तो तुर्की की अर्थव्यवस्था तबाह करने की धमकी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने दी थी|

 

अमरिका के साथ ही रशिया एवं प्रमुख यूरोपिय देशों ने भी तुर्की को कुर्दों पर किए हमलों को लेकर कडी चेतावनी दी है| कुछ देशों ने तुर्की पर प्रतिबंध लगाना भी शुरू किया है| अमरिका के उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स की मध्यस्थता के बाद तुर्की ने १२० घंटों के लिए युद्धविराम का प्रस्ताव मंजूर किया था| पर, उसके बाद भी तुर्की ने कुर्दों पर हमला करना बंद नही किया है| इसके अलावा यदी अपना प्रस्ताव?ठुकराने पर कुर्दों को पहले से भी अधिक भयंकर हमलों का सामना करना होगा, यह धमकी तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष दे रहे है| इस वजह से कुर्द और तुर्की के बीच सीरिया की जमीन पर नया संघर्ष शुरू हो रहा है और इस संघर्ष में सीरियन हुकूमत कुर्दवंशियों के पक्ष में खडी हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.