सीरिया के इदलिब-अलेप्पो पर हुए रशिया के हमले में २५ लोगों की मौत – सीरियन मानव अधिकार संगठन की जानकारी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस/बैरूत: पिछले चौबीस घंटों में सीरिया और रशियन सेना ने इदलिब और अलेप्पो प्रांत में किए हमलों में २५ लोग मारे गए है| साथ ही सीरिया ने ‘एम५’ महामार्ग पर कब्जा किया है और सीरियन सैनिक तुर्की ने स्थापित किए ‘तफ्तानाझ’ लष्करी अड्डे की दिशा में आगे बढने लगे है| इस वजह से अगले दिनों में इदलिब में सीरिया और तुर्की की सेना एक दुसरे के सामने आने की संभावना बढी है|

सीरियन मानव अधिकार संगठन ने दी जानकारी के अनुसार रविवार की रात और सोमवार की सुबह इदलिब और अलेप्पो प्रांत पर सीरियन सेना और रशियन लडाकू विमानों ने जोरदार हमलें किए| पर, इन दोनों प्रांत में हुए हमलों में सीरियन जनता बलि गई है, यह आरोप ब्रिटेन स्थित मानव अधिकार संगठन ने किया| रविवार के दिन इदलिब और अलेप्पो के हमले में २० लोगों के मारे जाने की जानकारी मानव अधिकार संगठन ने दी| साथ ही अलेप्पो के ‘कार नन’ हिस्से में नौ लोग मारे जाने की बात भी इस दौरान सामने आ रही है|

वही, सोमवार की सुबह अलेप्पों में ‘जिस्र अलशुघर’ शहर पर हुए हमले में पांच लोग मारे गए| इसमें एक बच्चे का समावेश होने की बात मानव अधिकार संगठन ने कही है| इस हमले के बाद इदलिब और अलेप्पो से विस्थापित होनेवालों की संख्या में भी बढोतरी होगी, यह डर जताया जा रहा है| पिछले दो महीनों में ही इदलिब से लगभग छह लाख शरणार्थी बने है, यह दावा हो रहा है|

सीरियन सेना ने इदलिब प्रांत के अधिकांश हिस्से पर कब्जा करने का दावा किया है| इदलिब में तुर्की के कब्जे में होनेवाली १२ में से ९ लष्करी चौकियों को सीरियन सैनिकों ने फिर से घेर लिया है| तुर्की ने सीरियन सेना की इस कार्रवाई पर गुस्सा व्यक्त किया है और अपने सैनिकों पर नया हमला हुआ तो उसे करारा और सख्त जवाब दिया जाएगा, यह इशारा भी तुर्की ने दिया है|

पर, सीरियन सेना तुर्की की लष्करी चौकियों से वापसी करने के लिए तैयार नही| वही अलेप्पो की सीमा के निकट होनेवाले ‘हफ्तनाझ’ में भी सीरिया और तुर्की की सेना के बीच संघर्ष होने की संभावना बढी है| तुर्की ने इस लष्करी ठिकाने पर टैंक, तोंप, लष्करी गाडियां और कमांडोज् तैनात किए है| इससे पहले रशिया ने तुर्की के साथ बातचीत करके इदलिब में संघर्ष ना करने की सूचना की थी| वही, तुर्की इसपर लष्करी जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.