तुर्की से जुडे सीरियन बागियों पर रशिया और सीरिया के हवाई हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअझाझ: तुर्की की चेतावनी नजरअंदाज करके रशिया और सीरियन सेना ने तुर्की से जुडे बागियों पर हमलें करना जारी रखा है| रशिया और सीरियन सेना के इस हमले में तुर्की से जुडे बागियों को जान का बडा नुकसान उठाना पडा है, यह दावा किया जा रहा है| तभी, तुर्की ने भी सीरिया के इदलिब के लिए अपनी लष्करी गाडियां भेजने की खबरें प्रसिद्ध हो रही है| इसी दौरान इदलिब और अलेप्पो में जारी संघर्ष के कारण प्रति दिन हजारों सीरियन नागरिक बेघर हो रहे है, यह चिंता जताई जा रही है|

शनिवार की सुबह सीरिया के अलेप्पो शहर के ‘अल बाब’ शहर पर कब्जा रखनेवाले तुकी से जुडे ‘सीरियन नैशनल आर्मी’ (एनएनए) इस बागी गुट ने सीरिया और रशियन सेना की चौकियों पर हमलें किए थे| साथ ही ‘ताल रहाल’ में रशिया समर्थक सैनिकों को भी इन बागियों ने हिरासत में लेने का दावा हो रहा है| ‘एसएनए’ की इस कार्रवाई के बाद रविवार सुबह ‘अल बाब’ पर जोरदार हवाई हमलें हुए| रशिया और सीरियन लडाकू विमानों ने ‘एसएनए’ के बागियों के ठिकानों पर हमलें किये|

रशिया और सीरिया के इन हवाई हमलों में ‘एसएनए’ के बागियों को बडा नुकसान होने का दावा हो रहा है| अलेप्पो में अल बाब की तरह इदलिब प्रांत में तुर्की से जुडे बागियों के ठिकानों पर भी रशिया और सीरिया के हमलें जारी है| इन हमलों में तुर्की से जुडे ‘एसएनए’ इस बागी गुट का बडा नुकसान हो रहा है, यह दावा भी हो रहा है| इस वजह से गुस्सा हुए तुर्की ने इदलिब में अपनी सेना तैनात करने की गतिविधियां बढाई है|

कुर्दों के नियंत्रण की प्रमुख वृत्तसंस्था ने प्रसिद्ध की खबर के अनुसार तुर्की की सेना, लष्करी गाडियां सीरिया की सीमा में दाखिल हुई है| होवित्जर्स तोंप, टैंक समेत करीबन १५ हजार लष्करी ट्रक्स तुर्की की सेना समेत सीरिया के हताय प्रांत के नजदिकी क्षेत्र में पहुंचे है| अगले कुछ दिनों में तुर्की की सेना इदलिब प्रांत में बडी कार्रवाई की घोषणा करने की संभावना जताई जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.