जर्मनी के तुर्की गुट एवं ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ के संबंधों की जांच होगी – जर्मनी के वरिष्ठ अधिकारी का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बर्लिन – खाड़ी देशों में सक्रिय कट्टरवादी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड की गतिविधियां जर्मनी में बढ़ रही है| आईएस तथा शरणार्थियों की आतंकी कार्रवाइयों से जर्मनी को खतरा है| पर इससे अधिक खतरा मुस्लिम ब्रदरहुड से होने की चिंता वरिष्ठ जर्मन अधिकारी ने व्यक्त की है| जर्मनी में अधिकतम मस्जिद, तुर्की सरकार से संबंधित संस्था से जुडी हैं| पर तुर्की की यह संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से गहरे संबंध बना कर है, ऐसी जानकारी सामने आ रही है| इन संबंधों की जांच करने की तैयारी जर्मन यंत्रणा ने की है|

पिछले हफ्ते में जर्मनी के कोलोन शहर में ‘मीटिंग ऑफ यूरोपियन मुस्लिम्स’ नाम की अंतरराष्ट्रीय परिषद का आयोजन हुआ था| यह परिषद तुर्की सरकार का उपक्रम ‘तुर्किश-इस्लामिक यूनियन फॉर रिलिजियस अफेयर्स’ इस यंत्रणा ने आयोजित की थी| इस परिषद में कट्टरवादी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड के दो सदस्य उपस्थित होने की जानकारी सामने आ रही है| इस पर जर्मनी के राजनीतिक वातावरण में तीव्र प्रतिक्रिया उमड़ रही है और तुर्की की यंत्रणा एवं मुस्लिम ब्रदरहुड के संबंधों की जांच की मांग हो रही है|

जर्मनी में बव्हेरिया प्रांत के अंतर्गत रक्षामंत्री जोआकिम हर्मन ने इसे समर्थन दिया है| कोलोन में हुई परिषद के लिए मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रतिनिधि को आमंत्रण दिया था, यह बात अत्यंत चिंताजनक है| मुस्लिम ब्रदरहुड की भूमिका जर्मन राज्यघटना से मेल नहीं खा रही, इस पर भी ध्यान केंद्रित करके उनकी जांच होना आवश्यक है, ऐसा अंतर्गत रक्षा मंत्री हर्मन ने कहा है| मुस्लिम ब्रदरहुड को निमंत्रण देनेवाली तुर्की की यंत्रणा पर जर्मनी के गुप्तचर संस्था से नजर रखी जाएगी, ऐसे संकेत भी दिए गए हैं|

जर्मनी में इस्लामिक कम्युनिटी ऑफ जर्मनी नाम की संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से संबंधित होकर इस संगठन के सदस्य जर्मनी को इस्लामिक स्टेट में परिवर्तित करने की मांग का समर्थन करते है, यह दावा द फोकस इस जर्मन मासिक में किया गया था| जर्मन गुप्तचर यंत्रणा के पूर्व अधिकारियों ने भी मुस्लिम ब्रदरहुड की गतिविधियों पर तीव्र चिंता व्यक्त की है| यह संगठन जनतंत्र की व्यवस्था एवं मूल्यों से इनकार करके ‘शरिया’ कानून के आधार पर व्यवस्था निर्माण करने के लिए प्रयत्न कर रही यह चेतावनी भी दी जा रही है|

मुस्लिम ब्रदरहुड की कार्रवाइयों के बारे में चिंता व्यक्त हो रही है, तभी तुर्की की सरकार से संबंधित यंत्रणाओं की ब्रदरहुड से दिखाई दे रही नजदीकी, नए खतरे के संकेत होने की बात जर्मनी में शुरू गतिविधियों से दिखाई दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.