यूरोप में चीन की कंपनियां और निवेष पर प्रतिबंध ना हो – यूरोपिय महासंघ में चीन के राजदूत का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबीजिंग/ब्रुसेल्स: यूरोपिय देशों में सक्रिय एवं प्रवेश करने की तैयारी में होनेवाली चीन की कंपनियां, तकनीक एवं निवेष रोकने की कोशिश ना करें, नही तो इसका विपरित असर होगा, ऐसी कडी चेतावनी यूरोपिय महासंघ में नियुक्त चीन के राजदूत ने दी है| यूरोपिय महासंघ ने इस वर्ष के शुरू में प्रसिद्ध किए एक रपट में चीन प्रतिद्वंद्विहोने का जिक्र किया था| साथ ही चीन के आर्टिफिशल इंटेलिजन्सएवं ५ जीतकनीक में हुए निवेष पर भी नाराजगी दर्शानेवाले रपट सामने आए थे|

चीन ने पिछले दशक से यूरोप में काफी मात्रा में निवेष करना शुरू किया है| छह वर्ष पहले चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने बेल्ट ऍण्ड रोड इनिशिएटिव्हइस महत्वाकांक्षी परियोजना का ऐलान किया था| इस परियोजना के हते यूरोपिय देशों का भी समावेश है और यूरोप के बंदरगाह, रेल सेवा एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं में चीन ने अरबों डॉलर्स का निवेष किया है| इसके अलावा ५ जीतकनीक की आपुर्ति करके यूरोपि के दूरसंचार एवं संपर्क यंत्रणा पर कब्जा करने के लिए चीन की गतिविधियां शुरू है|

शुरू में चीन के निवेष का भारी उत्साह के साथ स्वागत करनेवाले यूरोपिय देशों ने पिछले एकदो वर्षों में इसके विरोध में खुलेआम भूमिका अपनाना शुरू किया| जर्मनी और फ्रान्स जैसे देश इसमें आगे है और उनेंने चीन की तकनीक एवं निवेष आसानी से ना स्वीकारने के संकेत दिए है| महासंघ ने चीन का प्रतिद्वंद्वि(सिस्टिमैटिक रायव्हल) के तौर पर जिक्र करनेवाला रपट पेश करना, चीन के आर्टिफिशल इंटेलिजन्सतकनीक का इस्तेमाल करने पर आलोचना एवं चीन के निवेष पर दर्ज की हुई आपत्ति इसी संकेत से जुडी होने की बात दिख रही है|

यूरोपिय महासंघ की इस नीति पर चीन की बनी नाराजगी अब सामने आ रही है और राजदूत मिंग की आलोचना इसकी पुष्टी करनेवाली है| ‘चीन और यूरोप सहयोग से जुडी बातों की ओर हम काफी गंभीरता से देखते है| निवेष यह काफी संवेदनशील मुद्दा है और कुछ मुद्दों पर यह डर का भी हिस्सा बनता है| यदि यूरोप कुछ बदलाव या अलग विचार करता है तो, चीन के निवेषक सतर्क होने की या पीछे हटने की भी संभावना है| महासंघ की नीति के कारण चीन के उद्यमियों में पहले री आशंका की भावना बनी है, इन शब्दों में झैंग मिंग ने यूरोप को इशारा दिया है|

महासंघ ने चीन की तकनीक एवं निवेष को लेकर अलग निर्णय किया तो इसकी कडी गुंज उठ सकती है, यह इशारा भी चीन के राजदूत ने दिया| कुछ दिन पहले चीन के विदेशमंत्री वैंग यी ने भी यूरोप को चीन के निवेष को विरोध करना बंद करने की सलाह दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.