तुर्की ‘ब्लैक सी’ में रशियन विध्वंसकों की घेराबंदी करें – यूक्रैन का तुर्की से आवाहन

किव/अंकारा – यूक्रैन की दिशा में बढ़ रही रशियन विध्वंसकों को तुर्की ‘ब्लैक सी’ का मार्ग उपलब्ध ना कराएँ| बॉस्फोरस और दर्दानिलेस की खाड़ी को बंद करें, यह आवाहन यूक्रैन ने किया हैं| नाटो का सदस्य देश और यूक्रैन की तरह ही रशिया से भी मित्रता एवं सहयोग रखनेवाले तुर्की के सामने इस आवाहन के कारण मुश्किल खड़ी हुई हैं|

‘१९३६ मोंट्रिक्स कन्व्हेन्शन’ के नुसार ‘ब्लैक सी’ के क्षेत्र से सफर करनेवाले विध्वंसकों को तुर्की रोक सकता हैं| युद्ध के दौरान या तुर्की की सुरक्षा के लिए खतरा निर्माण होने पर यह कार्रवाई करना मुमकिन हैं| साथ ही तुर्की नाटो का सदस्य देश हैं| इसकी पुरी तरह से जानकारी रखनेवाले यूक्रैन ने तुर्की को ब्लैक सी का रास्ता रोकने के लिए आवाहन किया हैं|

नाटो का सदस्य देश होने के बावजूद तुर्की ने रशिया से सहयोग बढ़ाया हैं| इसी कारण तुर्की ने रशिया और यूक्रैन इन दोनों देशों को संघर्ष बंद करने के लिए आवाहन किया हैं| यूक्रैन में रशिया ने घुसपैठ करने पर तुर्की ने शोक जताया हैं, फिर भी यूक्रैन के आवाहन पर तुर्की का प्रतिसाद मिलने की संभावना नहीं हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.