रशिया ‘ब्लैक सी’ के क्षेत्र में विध्वंसक ना भेजे – तुर्की के विदेशमंत्री का इशारा

black-sea-russia-turkey-1अंकारा – यूक्रैन-रशिया के संघर्ष से खुद को अलिप्त रखनेवाला तुर्की अब सरेआम रशिया के खिलाफ हुआ है| रशिया ने यूक्रैन के खिलाफ युद्ध का ऐलान करने का आरोप लगाकर तुर्की ने मोंट्रेक्स कन्वेंशन लागू करने की तैयारी भी शुरू की है| तथा, किसी भी देश के विध्वंसक ब्लैक सी के क्षेत्र का इस्तेमाल ना करें, यह इशारा तुर्की ने दिया है| स्पष्ट ज़िक्र भले ही ना किया हो, लेकिन तुर्की ने इस समझौते का इस्तेमाल करके रशिया के खिलाफ मोर्चा खोला है, यह दावा अमरिकी माध्यम कर रहे हैं|

तुर्की के विदेशमंत्री मेवलूत कावुसोग्लू ने कुछ घंटे पहले अमरिकी समाचार चैनल से बात करते हुए यूक्रैन पर रशिया की जारी कार्रवाई युद्ध ही है, यह आरोप लगाया था| रशिया के हमलों की वजह से क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा निर्माण हुआ है, यह दावा करके कावुसोग्लू ने संयुक्त राष्ट्रसंघ ने बहाल किए अधिकारों का इस्तेमाल करने का ऐलान किया था| बॉस्फोरस की खाड़ी बंद करके ब्लैक सी क्षेत्र में रशियन विध्वंसक को रोकने का ऐलान तुर्की के विदेशमंत्री ने किया था| वर्ष १९३६ के मोंट्रेक्स कन्वेंशन अनुसार संयुक्त राष्ट्रसंघ ने ही हमें यह अधिकार दिए थे, इसकी याद कावुसोग्लू ने ताज़ा कर दी|

black-sea-russia-turkey-2‘अब तक ब्लैक सी का इस्तेमाल करने के लिए तुर्की से किसी भी तरह से पूछा नहीं गया| लेकिन, आगे भी किसी भी देश की नौसेना इस समुद्री क्षेत्र से यात्रा ना करे’, यह इशारा कावुसोग्लू ने तुर्की के सरकारी समाचार चैनल से बोलते हुए दिया| तुर्की के विदेशमंत्री ने इसमें यूक्रैन या रशिया का स्पष्ट ज़िक्र नहीं किया है| इसके बावजूद कावुसोग्लू ने ब्लैक सी के ज़रिये बॉस्फोरस की खाड़ी का इस्तेमाल कर रही रशिया की नौसेना के लिए यह इशारा दिया है, ऐसा दावा अमरिकी माध्यम कर रहे हैं|

फिलहाल रशिया के छह विध्वंसक और पनडुब्बियां ब्लैक सी क्षेत्र में तैनात हैं| मोंट्रेक्स कन्वेंशन के अनुसार यह विध्वंसक तुर्की की अनुमति के बिना इस समुद्री क्षेत्र से बाहर नहीं निकल सकती, यह दावा किया जा रहा है| मौजूदा समय में यूक्रैन-रशिया के बीच संघर्ष पर इसका सीधा असर पडेगा, यह दावा पश्‍चिमी माध्यम कर रहे हैं| कुछ घंटे पहले यूरोपिय देशों ने रशियन विमानों ने अपनी हवाई सीमा का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई है| बिल्कुल उसी तरह तुर्की ने रशिया की नौसेना को ब्लैक सी का इस्तेमाल करने से रोका है, इस मुद्दे पर तुर्की और यूरोप के विश्‍लेषक ध्यान आकर्षित कर रहे हैं|

इसी बीच, ब्लैक सी का मार्ग रोका गया तब भी इससे यूक्रैन और रशिया के तुर्की से मित्रता पर असर नहीं पडेगा, यह दावा तुर्की के विदेशमंत्री कर रहे हैं| लेकिन, रशियन विध्वंसकों की राह में रोड़ा बने तुर्की ने यह निर्णय करके रशिया की नाराज़गी आमंत्रित की है, यह चर्चा खाड़ी क्षेत्र के माध्यमों में होने लगी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.