यूरोप से कारोबारी जंग छेडने का फैसला अमरिका पर निर्भर – फ्रान्स के वित्तमंत्री ने धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

पॅरिस – ‘अमरिका द्वारा यूरोप के इस्पात और ऍल्युमिनिअम पर डाले गये नये  कर जागतिक विकास के लिए काफी अन्याय्यजनक और खतरनाक है| अमरिका के साथ सबसे नजदीकी और बडा भागीदार रहे यूरोप के साथ कारोबारी जंग छेडनी है क्या इसका फैसला पुरी तरह अमरिका पर ही निर्भर है| इसकी सारी जिम्मेदारी अमरिकी यंत्रणाओं पर रहेगी|’ ऐसे कडे शब्दों में फ्रेंच वित्तमंत्री ने अमरिका को कारोबारी जंग के मसले पर धमकाया| अमरिका के ट्रम्प प्रशासन द्वारा यूरोप की आयात पर नये कर लगाने के संकेत दिये जा चुके है और गुरुवार शाम को इसकी घोषणा होने की संभावना है|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने सत्ता संभालने के बाद हमेशा ‘अमरिका फर्स्ट’ नीति का आक्रामक पुरस्कार किया है| आनेवाले समय में अमरिका के फायदे के समझौते किये जायेंगे, ऐसा उन्होंने साफ शब्दों में कहा था| राष्ट्राध्यक्षपद के सूत्र हाथ में लेने के बाद ट्रम्प द्वारा यूरोप के साथ होनेवाले ‘टीटीआयपी’ समझौते की बातचीत भी रुकवा दी गयी थी| उसके बाद यूरोपीय देशों को अमरिका के साथ समझौते में ज्यादा फायदा मिल रहा है, ऐसी वजह बताते हुए उनपर कर लादने की चेतावनी भी दी थी| यूरोप से आयात होनेवाले इस्पात, ऍल्युमिनिअम तथा वाहनें को निशाना बनाया जायेगा, ऐसे ट्रम्प ने कहा था|

कारोबारी जंग

मार्च महीने में ट्रम्प ने आक्रामक फैसला लेते हुए चीन तथा यूरोपीय देशों पर प्रतिबंध डालने की घोषणा की थी| यूरोपीय देशों को कुछ दिनों की मोहलत देते हुए बातचीत के संकेत भी दिये थे| पर पिछले कुछ हफ्तों में यूरोपीय नेता तथा अधिकारियों के साथ हुई बातचीत से किसी भी तरह का हल न निकलने की बात सामने आयी है| इसीलिए अमरिका ने नये कर लगाने के फैसले पर मुहर लगायी, ऐसा माना जा रहा है|

इसके चलते अमरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस तथा कारोबारी प्रतिनिधी रॉबर्ट लायथायझर यूरोप के दौरे पर है| इन दोनो नेताओं ने पॅरिस में फ्रान्स के वित्तमंत्री  ‘ब्रुनो ले मेर’ की भेट लेकर कारोबारी मसलों पर बातचीत की| इस बातचीत के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए फ्रेंच वित्तमंत्री ने स्पष्ट किया कि, यूरोपीय देश किसी भी हालत में पिछे नही हटेंगे|

‘अतिरिक्त उत्पादन यह चीन ने बनायी हुई समस्या है, इस में यूरोप का हिस्सा नही| अमरिका अगर यूरोप के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लेता है, तो यूरोप भी उसके खिलाफ कडी प्रतिक्रिया दे सकता है| हमारे अमरिकी दोस्त यह बात ध्यान में रखे|’ ऐसे शब्दों में  फ्रेंच वित्तमंत्री ने अमरिका को चेतावनी दी|

‘‘अंतरराष्ट्रीय कारोबार का मतलब अमरिका के ‘वाईल्ड वेस्ट’ में चलनेवाली बंदुकों की झडप नही| एक हमला करनेके बाद दुसरी जगह कौन बचा है, यह  देखा नही जा सकता है| कारोबारी जंग के वजह से जागतिक अर्थव्यवस्था के विकास को बडा झटका लग सकता है, यह बात ध्यान में रखनी चाहिए|’’ ऐसे शब्दो में ‘ब्रुनो ले मेर’ ने अमरिका को फटकारा|

फ्रान्स के बाद जर्मनी द्वारा भी अमरिकी कार्रवाई के खिलाफ आक्रामक भूमिका ली जा रही है| चैन्सेलर मर्केल ने अमरिका को एकसाथ और निर्णायक कार्रवाई द्वारा जवाब मिलेगा, ऐसी चेतावनी दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.