कुर्द बागियों को सहायता करने का आरोप करके तुर्की कि फ्रान्स को लक्ष्य करने की धमकी

कुर्द बागियों, सहायता, आरोप, तुर्की, फ्रान्स, लक्ष्य, धमकी, अंकारा, सीरियाअंकारा: जो कोई तुर्की के विरोध में खड़े हुए आतंकवादियों से सहयोग एवं सहायता की भूमिका स्वीकारेगा वह सारे लोग तुर्की का लक्ष्य ठहरेंगे| फ्रान्स जैसा देश इतना गैरजिम्मेदार कदम उठा नहीं सकता, ऐसी आशा है ऐसे शब्दों में तुर्की के उप प्रधानमंत्री बेकिर बोझदाग ने फ्रान्स को इशारा दिया है| फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैनुअल मॅक्रॉन ने सीरिया के कुर्द बागियों को भेंट देकर उनसे चर्चा की थी| उसमें तुर्की ने आतंकवादी घोषित किए कुर्द संगठनों के प्रतिनिधि का समावेश था, ऐसा आरोप करके तुर्की ने फ्रान्स को यह इशारा दिया है| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने फ्रान्स की भूमिका मतलब तुर्की के विरोध में चेतावनी होने का दावा किया है|

कुर्द बागियों, सहायता, आरोप, तुर्की, फ्रान्स, लक्ष्य, धमकी, अंकारा, सीरियागुरुवार को फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष ने सीरियन बागियों की संघटना ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ के (एसडीएफ) के प्रतिनिधि की भेंट की थी| इसमें कुर्द संगठनों के प्रतिनिधि का समावेश था, इस कुर्द संघटना को तुर्की ने आतंकवादी घोषित करके उसके विरोध में सीरिया में घुसकर कार्रवाई शुरू की है| इस कार्यवाही से तुर्की सीधे अमरिका को धमकी दे रहा है| इस पृष्ठभूमि पर तुर्की के उप प्रधानमंत्री बोझदाग ने फ्रान्स को कड़ा इशारा दिया है| तुर्की के विरोध में आतंकवादियों को सहायता करने वाले लोगों को हम लक्ष्य कर सकते हैं, ऐसा कहकर बोझदाग ने फ्रान्स भी तुर्की के निशाने पर आएगा, ऐसा सूचित किया है|

कुर्द बागी संघटन एवं तुर्की में एकता लाने के उदेश्य से मध्यस्थ करने की तैयारी फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष ने दिखाई थी| उसे उत्तर देते हुए तुर्की के राष्ट्रध्यक्ष एर्दोगन ने मध्यस्थ की बिल्कुल आवश्यकता ना होने की बात कहकर, फ्रान्स को फटकारा था| फ्रान्स आतंकवादियों के साथ बैठकर चर्चा कर सकता है, पर तुर्की का इस पर विश्वास नहीं| तुर्की आगे चलकर आतंकवादियों के साथ अपनी लड़ाई शुरू रखेगा, ऐसा एर्दोगन ने कहा है| तथा फ्रान्स की कार्रवाई मतलब तुर्की के विरोध में चेतावनी होने के बाद राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने सूचित की है| फ्रान्स एवं तुर्की यह दोनों नाटो के सदस्य देश हैं, पर सीरिया के प्रश्न से से तथा यूरोप में घुसे हुए शरणार्थियों के प्रश्न से फ्रान्स एवं तुर्की में मतभेद एवं तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है|

राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने फ्रान्स को लक्ष्य करने के लिए दिया कड़ा इशारा तुर्की के आक्रामक भूमिका का एक और दाखिला है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.