पॅरीस में ‘फ्री ईरान रॅली’ पर बम हमलों की साजिश रचनेवाले , ईरान के छह संदिग्ध जर्मनी और फ्रान्स में गिरफ्तार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

ब्रुसेल्स/पॅरीस – ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी की हुकूमत के खिलाफ फ्रान्स में आयोजित ‘फ्री ईरान रॅली’ पर बम हमले करने की साजिश फ्रान्स, जर्मनी और बेल्जिअम की सुरक्षा एजन्सीयों ने नाकाम की| पॅरीस में आयोजित इस कार्यक्रम पर हमले की तैयारी कर रहे छह को हिरासत में लिया गया जिनमें ईरान का राजनीतिक अधिकारी भी शामिल है| अमेरीका साथही यूरोपीय और अरब दोस्त राष्ट्रों के प्रतिनिधी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे| इस कारण बड़ा हमला असफल रहा, ऐसा दावा यूरोपीय एजन्सीया कर रही है|

पिछले कई वर्षों से पॅरीस स्थित ‘नैशनल कौंसिल ऑफ रेझिस्टन्स ऑफ ईरान’ (एनसीआरआय) इस गुट द्वारा ईरान के खामेनी हुकूमत का विरोध करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है| पिछले सप्ताह मरीयम रजावी के नेतृत्व में फ्रान्स की राजधानी पॅरीस में ‘फ्री ईरान रॅली’ का आयोजन किया गया था| ईराण से बाहर निकाले गए राजनीतिक पार्टियों के इस कार्यक्रम में रजावी ईरान के परमाणू कार्यक्रम से लेकर आतंकी कारनामे साथही तानाशाही हुकूमत पर कडी आलोचना करनेवाली थी|

इस कारण मरीयम रजावी की जिंदगी को खतरा होने की चेतावनी दी गई थी| इस पृष्ठभूमी पर, फ्रान्स की पुलीस ने की कार्रवाई में फ्रान्स से तीन, वहीं बेल्जिअम से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया| इनमें से बेल्जिअम से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के पास से विस्फोटक साथही विस्फोट करने के लिए कार बरामद की गई है| इन पॉंचो की छानबिन के बाद ‘फ्री ईरान रॅली’ के जगह बम हमलों की योजना सामने आयी|

इस षडयंत्र में ईरान के राजनीतिक अधिकारी शामिल होने की जानकारी सामने आ चुकी है| इस सिलसिले में जर्मनी से ईरान के रानजीतिक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है| इससे अपने विरोधकों पर हमले के लिए रची साजिश में ईरान की हुकूमत शामिल होने का दावा किया जाता है| ईरान के विदेश मंत्री जावेद झरीफ ने इस इल्जाम को ठुकराते हुए यह एक नाटक होने का आरोप किया|

अमेरीकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के वकिल ‘रूडी ज्युलियानी’, अमेरीका के वरीष्ठ सिनेटर न्यूट गिंगरीच, कॅनडा के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्टिफन हार्पर साथही बेल्जिअम के राजनीतिक अधिकारी शनिवार को पॅरीस में हुई ‘फ्री ईरान रॅली’ के कार्यक्रम में शामिल हुए थे| गिंगरीच ने इस मसले पर आलोचना करते हुए, ईरान समर्थक आतंकी यूरोप में बसे हुए है, इससे उजागर हुआ| इन ईरान समर्थक आतंकियों से यूरोप की सुरक्षा खतरे में आ सकती है, ऐसी चेतावनी भी गिंगरीच ने दी|

दौरान, पिछले कई सप्ताहों से ईरान में खामेनी हुकूमत के खिलाफ असंतोष बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है| राजधानी तेहरान से ईरान के छोटे शहरों तक ‘खामेनी का खात्मा हो’ ऐसी घोषणाए दी जाती है| इस बढ़ते विरोध के कारण बेचैन हुए खामेनी ने अपने विरोधकों पर कार्रवाई करने की धमकी दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.