बालाकोट में आतंकी अड्डे दुबारा सक्रिय – भारत के लष्करप्रमुख की चेतावनी

चेन्नई  – ‘भारत ने हवाई हमलें करके कबाह किए पाकिस्तान के बालाकोट के आतंकी अड्डे फिर से कार्यरत हुआ है| इस अड्डे पर भारत क्या कार्रवाई करता है, यह पहले घोषित करने के बजाए इस पर पाकिस्तान को विचार करने के लिए मजबूर करना अच्छा होगा’, ऐसा सेनाप्रमुख बिपीन रावत ने कहा है| साथ ही जम्मू-कश्मीर की सीमा के उस बाजू घुसपैठ करने की तैयारी में ५०० आतंकी मौजूद होने की जानकारी जनरल रावत ने दी| तभी भारतीय सेना की जम्मू-कश्मीर तैनात ‘१५ कोअर’ की टुकडी ने हाल ही में युद्धाभ्यास आयोजित किया और?इसमें पीओके में घुंसकर कार्रवाई करने का अभ्यास किया गया, यह भात सेनाप्रमुख ने स्पष्ट की|

चेन्नई में पत्रकारों के साथ बातचीत करते समय सेनाप्रमुख ने बालाकोट का आतंकी ठिकाना पाकिस्तान ने फिर से सक्रिया है, ऐसा कहा| भारतीय वायुसेना ने यह ठिकाना तबाह किया था| सेनाप्रमुख ने दी जानकारी में पाकिस्तान ने यह अड्डा दुबारा सक्रिय किया होने की बात कही| पर अब इस अड्डे पर आतंकी मौजूद होने की चेतावनी जनरल रावत ने दी| यह जानकारी प्राप्त होने पर भारत फिर से बालाकोट में इस अड्डे पर हवाई कार्रवाई करेगा क्या, यह सवाल एक पत्रकार ने किया था| इसपर जवाब देते समय जनरल रावत ने भारत क्या करेगा, इसकी जानकारी पहले ही देने के बजाए पाकिस्तान को इस मामले में विचार करने के लिए विवश करना और भी आसान होगा, यह जवाब उन्होंने दिया| साथ ही सीमा के उस ओर ५०० आतंकी भारत में घुसपैठ करने की तैयारी में है, यह समाचार बताकर जनरल रावत ने इसके विरोध में भारतीय सेना का काउंटर प्लैन तेयार होने का ऐलान किया|

जम्मू-कश्मीरमें तैनात भारतीय सेना की ‘१५ कोअर’ के सैनिकों ने हाल ही में युद्धाभ्यास किया था|

इस युद्धाभ्यास में आतंकवाद विरोधी हरकतों के साथ ही पीओके में घुसकर कार्रवाई करने का अभ्यास किया गया| ऐसे सूचक विधान जनरल रावत ने किया| साथ ही लेह में तैनात ‘१४ कोअर’ ने भी ऐसा ही युद्धाभ्यास किया है, यह जानकारी जनरल रावत ने दी| भारत के साथ परंपरागत युद्ध करेन की क्षमता पाकिस्तान नही रखता, इसका पूरा एहसास पाकिस्तानी सेना को है| इसिलीए पाकिस्तान सीधे युद्ध करने के बजाए आतंकवाद का इस्तेमाल खेलने के लिए करते है, यह आरोप सेनाप्रमुख ने किया|

लेकिन, पाकिस्तान के इस चुपे युद्ध को भारत जोरदार जवाब ददिए बिना नही रहेगा, यह संकेत सेनाप्रमुख ने दिए  है. इसके लिए उन्हों ने १५ कोअर और १४ कोअर ने तैयार किए युद्धाभ्यास का दाखिला किया है| उरी में हुए आतंकी हमलें के बाद भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राईक करके पाकिस्तान को झटका दिया था| ऐसे में पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर पर हुए हमलें के बाद भारत ने बालाकोट में हवाई हमला करके आतंकी ठिकाना नष्ट किया था| इन दोनों हमलों के जरिए भारत ने इसके आगे पाकिस्तान की आतंकी हरकतें बर्दाश्त नही करेंगे, यह संदेश दिया था|

अगले दिनों में भी भारत आतंकी हमलों के बाद ऐसे ही आक्रामक निर्णय करेगा, यह संदेशा जनरल रावत ने पाकिस्तान को दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.