आतंकी एवं उनका पालन करनेवालों ने बडी गलती की है – प्रधानमंत्री मोदी इनका इशारा

नवी दिल्ली – ‘पुलवामा में सुरक्षा बलों के जवानों पर हमला करके आतंकियों का पालन करनेवाले काफी बडी गलती कर बैठे है| उन्हें इसकी बडी किमत चुकानी होगी’, इन शब्दों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्होंने पाकिस्तान के साथ आतंकियों को इशारा दिया है| ‘हमले के बाद नागरिकों में दिख रहे क्रोध और उनके खौलते खून की मुझे जानकारी है| सुरक्षा बलों को पूरी तरह से आजादी दी गई है| समय, ठिकाना और प्रत्युत्तर का तरिका तय करने का निर्णय सुरक्षा बलों पर सौंप दिया है, यह जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने दी|

गुरूवार के दिन जम्मू-कश्मीर में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के ४० जवान शहीद हुए थे| उसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान के विरोध में क्रोध की लहर उठी है और शुक्रवार के दिन कई शहरों में पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन हुए| पाकिस्तान को अब हमेशा के लिए सबक सिखाई जाए, यह मांग जोर से हो रही है| इस पृष्ठभुमि पर प्रधानमंत्री मोदी इन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसने की हुई गलती की और इस गलती के होने वाले परीणामों का एहसास पाकिस्तान को कराया है|

‘पाकिस्तान की अवस्था फिलहाल काफी बुरी है| इस देश को खुद का खर्च संभालना भी कठिन हो बैठा है| खर्च पूरा करने के लिए कटोरा लेकर जरूरी सहायता प्राप्त के लिए घुमना पड रहा है और फिर भी उसे कहा से भी सहायता नही मिल रही है|

पूरी दुनिया में अकेला गिरा पाकिस्तान अपने दुष्कृत्यों से भारत को अस्थिर करने का सपना अभी भी देख रहा है’, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा|

‘आतंकी हमला करके भारत में अस्थिरता निर्माण करना मुमकिन होगा और भारत के सामने कठिन समस्या निर्माण करना संभव होगा, ऐसा यदि पाकिस्तान की धारणा होगी तो उनका यह मंसूबा कभी भी पूरा नही होगा| ऐसे सपने देखना पाकिस्तान बंद करे| भारत में अस्थिरता निर्माण करने का सपना देख रहे पाकिस्तान को भारत की १३० करोड जनता सही प्रत्युत्तर देगी| पाकिस्तान ने जो रहा चुनी है वह विनाश की ओर ले जानेवाली है| यह पाकिस्तान ध्यान में रखे’, यह चेतावनी भी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को दी|

पुलवामा में हुए हमले पर भारत कडा प्रत्युत्तर देगा| अब आतंकवाद विरोधी जंग और भी तीव्र होगी| देश की सुरक्षा यही प्राथमिकता होने की बात प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट की|

इस दौरान, शुक्रवार के दिन भारत विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महसूद को समन्स दिया है| इस दौरान भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले इन्होंने पाकिस्तान को सही शब्दों में कडा संदेशा दिया|

पाकिस्तान ने इस हमले का निषेध किया है फिर भी पाकिस्तान का इससे जरा भी संबंध नही है| भारत बेवजह बिना पुछताछ के और बिना सबूत पाकिस्तान पर आरोप कर रहा है, इन शब्दों में पाकिस्तान ने सभी आरोपों का खंडन किया है|

भूलेंगे नही, बदला लेंगे – सीआरपीएफ

‘भूलेंगे नही, बदला लेंगे’, पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में ४० जवानों का हुआ बलिदान व्यर्थ नही होगा| इस हमले का बदला लेंगे, ऐसा केंद्रीय राखीव पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कहा है|

पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए जवानों को शुक्रवार के दिन श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंग के साथ लष्कर और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे| इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंग इन्होंने शहीद जवान के पार्थिक शरीर को कंधा दिया| उसके बाद ‘सीआरपीएफ’ ने सोशल मीडिया पर एक संदेशा प्रसिद्ध किया| ‘इस हमले में वीरगति प्राप्त हुए जवानों को सैल्यूट| हम इस कठिन अवसर पर उनके परिवार के साथ है| यह हमला कायराना था और इस हमले का बदला लेंगे| हम यह कभी भी भूलेंगे नही’, ऐसा ‘सीआरपीएफ’ ने कहा है|

‘सीआरपीएफ’ के ३ लाख जवान आतंकविरोधी कार्रवाई में शामिल है और इनमें से ६० हजार जवान जम्मू-कश्मीर में तैनात है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.