चीन के खतरे की पृष्ठभूमि पर ताइवान ने प्रगत विमान तैनात किए

taiwan-plane-deployment-chinaतैपेई – चीन की बढ़ती लष्करी आक्रामकता की पृष्ठभूमि पर ताइवान ने भी अपनी सिद्धता बढ़ाई है। गुरुवार को ताइवान के हवाई बल ने अद्यतन एफ-16व्ही विमानों का बेड़ा तैनात किया कुछ तो इस उपलक्ष्य में आयोजित किए कार्यक्रम में ‘अमेरिकन इन्स्टिट्युट इन तैवान’ इस अमरीका के सांस्कृतिक विभाग की प्रमुख सँड्रा ऑडकिर्क भी उपस्थित थीं।

पिछले कुछ हफ्तों में ताइवान के हवाई क्षेत्र में चीन के लड़ाकू विमानों की घुसपैंठ भारी मात्रा में बढ़ी है। चीन के हवाई बल के २० से अधिक विमान ताइवान की सीमा के पास से उड़ान भरते हैं। साथ ही, चीन ने अपने विध्वंसक और क्षेपणास्त्र यंत्रणा भी ताइवान के विरोध में तैनात की होने का दावा किया जाता है।

चीन की आक्रामकता के विरोध में अमेरिका ताइवान के साथ होने की घोषणा बायडेन प्रशासन ने की है। लेकिन ताइवान ने भी चीन के विरोध में अपनी लष्करी सिद्धता बढ़ाई है। गुरुवार को ताइवान ने एफ-16 विमानों का प्रगत संस्करण अपने हवाई बल में कार्यरत किया। राष्ट्राध्यक्ष त्साई ईंग-वेन की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.