खुफिया एजन्सी के अनुसार ब्रिटन में २३ हज़ार संदिग्ध आतंकवादी होने का ब्रिटीश मीडिया का दावा

लंडन, दि. २९ : ब्रिटन में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद, देश को होनेवाले आतंकवाद के ख़तरे के बारे में खलबली मचानेवाली जानकारी सामने आ रही है| ब्रिटन के ‘द टाईम्स’ इस अखबार ने दी खबर के अनुसार, ब्रिटन में फिलहाल लगभग २३ हज़ार संदिग्ध आतंकवादी हैं, ऐसी चौकानेवाली जानकारी उजागर हुई है| बिट्रीश प्रशासन के अधिकारी से यह जानकारी मिली, ऐसा दावा करते हुए इस अखबार ने, खुफिया एजन्सी के हवाले के अनुसार खबर दी गयी, ऐसा कहा गया है| इस पृष्ठभूमि पर ब्रिटन के गृहमंत्री अंबर रूड ने, ‘मँचेस्टर विस्फोट के आतंकवादियो का नेटवर्क अब भी सक्रिय है’ ऐसी चेतावनी दी है|

२३ हज़ार संदिग्ध आतंकवादीमार्च महीने में संसद के नजदीक हुआ आतंकी हमला और उसके सिर्फ दो ही महीने में मँचेस्टर में हुआ विस्फोट इन वाक़यों से ब्रिटीश यंत्रणा को जोर से झटका लगा है| ब्रिटन की खुफिया और रक्षा यंत्रणाएँ निरंतर आतंकवादविरोधी कार्रवाई कर रहीं होकर भी देश में आतंकी हमले शुरू ही हैं, इस बात को लेकर तीव्र आलोचना हो रही है| इस पृष्ठभूमि पर, ब्रिटन को रहा आतंकी खतरा और देश में होनेवाले आतंकवादियों की तादाद इस संदर्भ में महत्त्वपूर्ण जानकारी सामने आयी है|

इससे पहले ब्रिटीश यंत्रणा ने प्रकाशित की आँकड़ेवारी में, देश में करीबन तीन हज़ार संदिग्ध आतंकवादी हैं, ऐसी जानकारी दी गयी थी| इनके अलावा, चरमपंथी विचारों के समर्थकों का समावेश ‘रेसिड्युअल रिस्क’ नाम की सूचि में किया गया है| इस सूची में २० हज़ार संदिग्धों के नाम हैं, ऐसा स्पष्ट हुआ है|

२३ हज़ार संदिग्ध आतंकवादीसंसद के नज़दीक हमला करनेवाला खालिद मसूद और मँचेस्टर में विस्फोट करनेवाला सलमान अबेदी ये दोनों भी इस सूचि का ही हिस्सा हैं, ऐसे सामने आया है| इससे अब इस सूचि में, चरमपंथियों का उल्लेख ‘संभाव्य और संदिग्ध आतंकवादी’ ऐसे किया जानेवाला है| इस नयी जानकारी से यह सामने आ रहा है कि ब्रिटन में संदिग्ध आतंकवादियों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है और यह सुरक्षा और खुफिया एजन्सियों के सामने एक बड़ी चुनौती होगी, ऐसा दावा विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है|
इस दौरान, मँचेस्टर आतंकवादी हमले के मामले में ब्रिटीश यंत्रणा की कार्रवाई अब तक शुरू है| सोमवार के दिन ससेक्स इलाके में एक संग्दिध को हिरासत में लिया है, जिससे मँचेस्टर हमला मामले में हिरासत में लिये संदिग्धों की तादाद १६ पर गयी है| इस पृष्ठभूमि पर, ब्रिटन के गृहमंत्री अंबर रुड ने, विस्फोट मचानेवाले सलमान अबेदी संबंधित नेटवर्क के कुछ आतंकवादी अभीतक मुक्त हैं, ऐसा डर जताया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.