जम्मू-कश्मीर हिंसा के पीछे अलगाववादी होने का मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती का आरोप

अनंतनाग, दि. २ (वृत्तसंस्था) – ‘कश्मीर की स्वतंत्रता की माँग करते हुए उसके लिए हिंसा करनेवालों ने, ‘स्वतंत्र देश सीरिया, अफगानिस्तान में किसलिए हिंसा जारी है’ इसका जवाब देने की जरूरत है’ ऐसा जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती ने कहा है| क्या उन्हें राज्य में अफगानिस्तान और सीरिया जैसे हालात पैदा करने हैं, इसका जवाब मुख्यमंत्री ने अलगाववादी नेताओं से माँगा| साथ ही, सुरक्षाबल और पुलिसवालों ने, राज्य में जारी हिंसक प्रदर्शन के दौरान जो संयम दिखाया, उसकी तारीफ़ मेहबूबा मुफ़्ती ने की|

अलगाववादीबुर्‍हान वानी की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में जारी हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में बात करते समय, मेहबूबा मुफ्ती ने अलगाववादी नेताओं पर निशाना साधा है| सोमवार को लोगों को संबोधित करते हुए, इन हिंसक प्रदर्शन की वजह से कश्मीरी जनता का काफ़ी नुकसान हुआ है, ऐसा मेहबूबा मुफ़्ती ने कहा| उसी समय, कश्मीर की स्वतंत्रता की माँग करनेवाले अलगाववादी नेताओं को भी मेहबूबा मुफ्ती ने उपरोक्त शब्दों में फटकार लगाई|

‘हिंसा की वजह से जम्मू-कश्मीर में स्कूल, कॉलेज बंद हैं और इस वजह से छात्रों का नुकसान हो रहा है| जिनके पास पैसे हैं, वे अपने बच्चों को शिक्षा के लिए दुसरे राज्य में भेज़ सकते हैं| पर जिनके पास पैसा नहीं है, क्या उनके बच्चें अनपढ़ रहें’ ऐसा तीख़ा सवाल मेहबूबा मुफ़्ती ने किया| साथ ही, क्या राज्य के अलगाववादी यहाँ के बच्चों को अनपढ़ रखने की साज़िश रच रहे हैं, ऐसा सवाल मेरे मन में उठता है, ऐसा भी मुफ़्ती ने कहा| ‘ये बच्चें अनपढ़ रहेंगे, तो पथ्थर फेंकने के लिए इन्हें युवा मिल जायेंगे; ऐसी साज़िश बच्चों की पढ़ाई का नुकसान करनेवालों ने रची होगी’ ऐसी कड़ी आलोचना मेहबूबा मुफ़्ती ने की|

साथ ही, अलगाववादी नेता युवाओं को भड़काकर अपनी रोज़ीरोटी कमा रहे हैं, ऐसी टिप्पणी भी मुख्यमंत्री मुफ़्ती ने की| इसीके साथ, हिंसक प्रदर्शन की वजह से कश्मीर की जनता को नुकसान के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है, इसका एहसास मेहबूबा मुफ़्ती ने कराया| जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन के विकास की वजह से स्थिर हो रही है| तभी हिंसक प्रदर्शन शुरू हुए हैं और विकास की प्रक्रिया को धक्का लगा है, इसपर मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने खेद जताया| साथ ही, हमारी सरकार को पाँच साल का समय दिया, तो पूरे राज्य का क्रांतिकारी परिवर्तन करके दिखलाएँगे, ऐसा मेहबूबा मुफ्ती ने आश्‍वस्त किया|

इसी दौरान, जम्मू-कश्मीर में अब भी तनाव जारी है और यह तनाव बरक़रार रखने के लिए अलगाववादी जानतोड़ कोशिश कर रहे है, ऐसा सामने आ रहा है| अलगाववादियों का अग्रसर संगठन, हुरियत कॉन्फ़रन्स के नेता सय्यद अली शहा गिलानी ने दिवार पर भारत विरोधी नारे लिखे, ऐसा सामने आ रहा है| इस वक्त, राज्य के शिक्षामंत्री नईम अख़्तर के घर पर पेट्रोल बम फेंके गये थे, ऐसी जानकारी मिल रही है| बारामुल्ला ज़िले में धमकी के पोस्टर लगाए गये हैं| ‘जो कोई कश्मीरियों के खिलाफ़ काम कर रहा है, उन्हें ख़त्म किया जायेगा’ ऐसी धमकी इन पोस्टरों के जरिये दी गई है| पुलीस की ओर से इन पोस्टरों के बारे में जाँच की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.