जम्मू-कश्मीर में तनाव बरक़रार

कश्मीर के लिए पाकिस्तानी मंत्रिमंडल की विशेष बैठक

Mehbooba-Mufti-जम्मू-कश्मीरश्रीनगर, दि. १३ (वृत्तसंस्था) – बुर्‍हान वनि के मारे जाने के बाद, जम्मू-कश्मीर में निर्माण हुआ तनाव अभी तक बरक़रार है, और इस हिंसाचार में मरनेवालों की संख्या ३४ पर पहुँच चुकी है| इस पृष्ठभूमि पर, कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने, जनता से संयम रखने का आवाहन किया है| हिंसाचार को बढ़ावा देनेवालों के प्रभाव से दूर रहिए, ऐसा संदेश मेहबूबा मुफ्ती ने दिया| वहीं, जम्मू-कश्मीर तनाव की पृष्ठभूमि पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने मंत्रिमंडल की विशेष बैठक का आयोजन किया, ऐसी खबर प्रकाशित हुई है|

जम्मू-कश्मीर के पंपोर, कुपवाड़ा ज़िलों में अभी भी संचारबंदी जारी है| पुलीस और निमलष्करी बलों के जवानों पर आंदोलनकारियों के हमलें जारी हैं और कुछ जगहों पर जवानों की रायफलें छिनी जाने की घटनाएँ भी सामने आयी हैं| साथ ही, जम्मू-कश्मीर की इस हिंसा के लिए, पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन और पाकिस्तान की खुफ़िया एजन्सी ‘आयएसआय’ द्वारा लोगों को उकसाया जा रहा है, ऐसा भी स्पष्ट हुआ है| इस पृष्ठभूमि पर, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने, लोगों से शांती बनाए रखने का आवाहन किया है|

‘इस हिंसाचार में कई मातापिताओं ने अपने बच्चें खो दिए हैं| कई लड़के पथराव में अत्यधिक घायल हुए हैं, ऐसा बताते हुए मेहबूबा मुफ्ती ने गहरा शोक व्यक्त किया| लेकिन इस हिंसा के पीछे, नियोजित सा़ज़िश का आरोप मुफ्ती ने किया है| कुछ लोग जनता की तीव्र भावनाओं का फायदा लेते हुए, जमाव को तनाव भरे इलाके में लेकर जाते है और फिर वहाँ से चालाक़ी से भाग जाते हैं| लेकिन उसके बाद की कार्रवाई में, निरपराध लोगों की जाने जाती हैं, लेकिन यह संघर्ष शुरू करनेवाले भागकर अपनी जान बचाते हैं| ‘ऐसे दंगेखोरों से सावधान रहें’ ऐसा संदेश मुफ्ती ने दिया| वहीं, निदर्शकों के पथराव में पुलीसदल के कुछ जवानों को अपनी जान गँवानी पड़ी, इस पर मेहबूबा मुफ्ती ने तीव्र शोक व्यक्त किया| साथ ही, राज्य में फिर से शांति एवं कानून व्यवस्था स्थापित होगी, ऐसा भरोसा मुख्यमंत्री ने जताया|

Pak-PM-Nawaz-Sharif

इसी दौरान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने जम्मू-कश्मीर के तनाव की पृष्ठभूमि पर मंत्रीमंडल की विशेष बैठक का आयोजन किया| इस बैठक में, कश्मीरी जनता पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों से होनेवाले तथाकथित अत्याचार का मुद्दा एवं इसके खिलाफ पाकिस्तान की रणनीतियों पर चर्चा हुई|

‘कश्मीरी जनता की आवाज़ अत्याचार से दब नही सकती’ ऐसा नवाझ शरीफ ने कहा है| वहीं, पाकिस्तान के विरोधी पक्षनेता इम्रान खान ने भी भारत पर, कश्मीरी लोगों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है|

फिलहाल, पाकिस्तानी सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ, देश की सत्ता हथियाते हुए नवाझ शरीफ को सत्ता से निकाल बाहर कर देंगे, इसपर जोरों से चर्चा शुरू है| ‘सेनाप्रमुख पाकिस्तान की कमान अपने हाथों में ले लें’ ऐसी माँग करनेवाले हज़ारों पोस्टर्स पाकिस्तान में लगे हुए नजर आ रहे हैं| इन परिस्थितियों में, प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ को, सत्ता पर अपना नियंत्रण बरक़रार रखने के लिए कश्मीर मसले का सहारा लेना पड़ रहा है| कश्मीर मामले में प्रधानमंत्री शरीफ को मिल रहे समर्थन को देखते हुए, आनेवाले दिनो में नवाझ शरीफ इस मसले पर और भी आक्रामक नीति अपनाने की संभावना दिखायी दे रही है| बुधवार को कश्मीर मसले पर विशेष चर्चा आयोजित कर, शरीफ ने यही नीति अपनाने के संकेत दिये हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.