भारत-बांगलादेश सीमा पर दूसरा इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट शुरू

नवी दिल्ली, दि. २१ (पीटीआय) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसिना द्वारा, भारत-बांगलादेश सीमा पर दूसरे ‘इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट’ का उद्घाटन किया गया| वीडियो कॉन्फरन्सिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ऐसे ‘इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट’ की वजह से भारत और बांगलादेश के बीच के व्यापारी संबंध, और भी सुलभ एवं दृढ होंगे, ऐसा विश्‍वास प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया|

The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the Prime Minister of Bangladesh, Ms. Sheikh Hasina jointly inaugurate the Petrapole Integrated Check Post through video-conferencing, in New Delhi on July 21, 2016. The Union Minister for External Affairs, Smt. Sushma Swaraj is also seen.दो हप्ते पहले बांगलादेश के ढाका में और उसके बाद किशोरगंज में भीषण आतंकी हमले हुए थे| बांगलादेश में अल्पसंख्य लोगों पर हमले हो रहे हैं| इन सभी हमलों की भारत कड़े शब्दो में निंदा करता है, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने इस समय कहा| साथ ही, बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसिना के दृढ़ नेतृत्व की प्रधानमंदी मोदी ने तारीफ़ की| आतंकवादियों के खिलाफ़ चल रहे युद्ध में बांगलादेश खुद को अकेला ना समझें| पूरा भारत बांगलादेश के साथ खडा है| आतंकवादियों के खिलाफ़ युद्ध में भारत बांगलादेश के साथ पूरी तरह सहयोग करेगा, ऐसा भरोसा प्रधानमंत्री ने दिलाया|

भारत के पश्‍चिम बंगाल के पेट्रापोल और बांगलादेश के बेनापोल में ‘इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट’ शुरू किया गया है| पेट्रापोल-बेनापोल एशिया का सबसे बड़ा बंदरगाह है और भारत-बांगलादेश में होनेवाले व्यापार का ५० प्रतिशत व्यापार इस इलाक़े से होता है| हर वर्ष ४० लाख वाहन इस पोस्ट से गुजरते हैं| इससे पहले यह बंदरगाह केवल १५ एकड़ पर बसा था| लेकिन भारत और बांगलादेश ने एक साथ परियोजना शुरू करते हुए डेढ़सौ करोड़ खर्च करते हुए इसका विस्तार हज़ार एकड़ तक बढ़ाया है| अब यहाँ आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध करायी गई हैं| यात्रियों को ख़ास सुविधाएँ, इमिग्रेशन सुविधाएँ और मालवाहतूक की जाँच के लिए आधुनिक स्कॅनर बढाए गये हैं| इसका संचालन इमिग्रेशन, कस्टम और सीमा सुरक्षा एजन्सी के माध्यम से किया जानेवाला है|

इससे पहले आगरतला में पहला ‘इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट’ सन २०१३ में शुरू किया गया था| इस तरह के ‘इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट’ की वजह से भारत-बांगलादेश में व्यापार और भी आसान होगा, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने इस समय कहा| साथ ही, दोनों देशों में व्यापारी साझेदारी अधिक दृढ़ हो रही है और इस प्रकार की योजनाओं की वजह से व्यापारी संबंध और मज़बूत होंगे, ऐसा विश्‍वास प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया| साथ ही, भारत-बांगलादेश सीमा पर जल्द ही और आठ ‘इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट’ खड़े किये जायेंगे, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा|

इसी के साथ, प्रधानमंत्री ने बांगलादेश में ढाका और किशोरगंज में कुछ हफ़्तें पहले हुए आतंकी हमलों की कड़े शब्दों में निर्भर्त्सना की| आतंकवाद के खिलाफ़ चल रही लड़ाई में भारत बांगलादेश के साथ है, ऐसा भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांगलादेश की प्रधानमंत्री को दिलाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.