चुनिंदा रक्षा कंपनियों का एकाधिकार अमरीका की सुरक्षा के लिए खतरनाक – पेंटॅगॉन की रिपोर्ट

वॉशिंग्टन – अमरिकी रक्षा क्षेत्र की चुनिंदा कंपनियों का एकाधिकार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होने की चेतावनी ‘पेंटॅगॉन’ ने दी है| इनका एकाधिकार खत्म करने के लिए प्रतिस्पर्धा को अधिक बढ़ावा देनेवाली नीति अपनाने की सिफारिश इस रिपोर्ट में की गई है| १९९० के दशक में अमरिकी रक्षा विभाग को हथियारों की आपूर्ति करनेवाली प्रमुख कंपनियों की संख्या ५१ थी, लेकिन अब यही संख्या ५ हुई है, यह जानकारी भी इस रिपोर्ट में साझा की गई है|

pentagon-us-1 मंगलवार को अमरिकी रक्षा विभाग ने अपनी यह रिपोर्ट राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन को पेश की| इस रिपोर्ट के कुछ मुद्दे सामने आए हैं| ‘रक्षा क्षेत्र की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए चुनिंदा स्रोत उपलब्ध होना रक्षा विभाग के अभियानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है| किसी विशिष्ट यंत्रणा या हथियारों की आपूर्ति करनेवाली कंपनी पर प्रभाव बनाने में अगर शत्रुदेश सफल हुआ, तो इससे राष्ट्रीय सुरक्षा का बड़ा नुकसान हो सकता है’, ऐसी चेतावनी इस रिपोर्ट में दी गई है|

रक्षा क्षेत्र में पर्याप्त प्रतिस्पर्धा ना होने से अpentagon-us-2नुसंधान भी सीमित होता है और करदाताओं पर अधिक भार पड़ता है, यह दावा भी रिपोर्ट में किया गया है| छोटे उद्योग अर्थव्यवस्था के लिए अहम होते हैं| लेकिन, रक्षा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों ने छोटी कंपनियों पर कब्ज़ा करने से छोटे उद्योगों की संख्या भारी ४० प्रतिशत कम हुई हैं, इस ओर भी इस रिपोर्ट ने ध्यान आकर्षित किया है| इससे रक्षा विभाग को, अहम रक्षा यंत्रणाओं के लिए सीमित मात्रा में विकल्प उपलब्ध होते हैं, यह भी इस रिपोर्ट में दर्ज़ किया गया है|

अमरीका के रक्षा विभाग को हथियारों की आपूर्ति करनेवालीं और इस क्षेत्र में एकाधिकार रखनेवालीं पांच बड़ी कंपनियों का ज़िक्र भी रिपोर्ट में है| इन कंपनियों में बोईंग, लॉकहिड मार्टीन, रेथॉन टेक्नॉलॉजीस्, जनरल डायनैमिक्स एवं नॉथ्रोप ग्रुमन का समावेश है| यह रिपोर्ट सार्वजनिक होने के साथ ही, नामांकित लॉकहीड मार्टीन कंपनी ने ‘एरोजेट रॉकेटडाईन’ नामक कंपनी पर कब्ज़ा करने के प्रस्ताव से किनारा किया होने का वृत्त सामने आया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.