सौदी आत्मघाती हमलों से खलबली

अमरिकी दूतावास का हमलावर पाकिस्तानी

वॉशिंग्टन, दि. ५ (वृत्तसंस्था) –  उसीके साथ सौदी के जेद्दाह शहर में भी, अमरिकी दूतावास के सामने तथा ‘क़ातिफ़’ शहर में एक प्रार्थनास्थल के बाहर भी आत्मघाती विस्फोट किये गए| इनमें से जेद्दाह में आत्मघाती विस्फोट करनेवाले आतंकी की पहचान हो चुकी है, वह पाकिस्तानी नागरिक होने की जानकारी सामने आयी है|

सौदीसौदी की रक्षा एजन्सियों ने प्रकाशित की हुई जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम की भीड़ का फायदा लेते हुए आत्मघाती हमलावर मदिना प्रार्थनास्थल के नज़दीक पहुँचा| लेकिन तभी सुरक्षाजवानों ने उसे घेरते ही हमलावर ने विस्फोट कराया| इस हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और छ: लोग ज़ख़्मी हो गए, ऐसी प्राथमिक जानकारी सामने आयी है| इस आत्मघाती हमले के कुछ घंटे पहले पूर्वी सौदी के ‘कातिफ’ शहर में प्रार्थनास्थल के बाहर और उसीके साथ, जेद्दाह शहर में अमरिकी दूतावास के सामने आत्मघाती विस्फोट हुए| इनमें किसी भी तरह की जीवितहानी नहीं हुई, सिर्फ सुरक्षाजवानों को निशाना बनाकर यह हमले किये गए|

चोबीस घंटो में सौदी को दहलाकर रखनेवाले इन आत्मघाती हमलों की ज़िम्मेदारी क़बूल करने के लिए कोई भी आतंकी संगठन सामने नहीं आया| लेकिन इन हमलों का तरीका देखते हुए ‘आयएस’ द्वारा यह हमले किए जाने की आशंका जताई जाती है| मार्च महीने में ही ‘आयएस’ ने अपने समर्थकों को अमरीका और उसके मित्रेराष्ट्रों पर हमले करने के आदेश दिए थे| युरोपीय देशों के साथ सौदी और अन्य अरब मित्रराष्ट्रों पर हमले चढ़ाने की धमकी ‘आयएस’ ने दी थी|

इसी दौरान, सोमवार को सुबह जेद्दाह में अमरिकी दूतावास के सामने हुए हमले के आतंकी की पहचान हो चुकी है, जिसका नाम ‘अब्दुल्लाह कलझार खान’ बताया जाता है| वह पाकिस्तानी नागरिक था, ऐसी जानकारी सौदी की रक्षा एजन्सियों ने जारी की है| बारह साल पहले, खान अपने परिवार के साथ जेद्दाह आया था| इसके अलावा मदिना में हमला करनेवाला आतंकी भी पाकिस्तानी मूल का होने की संभावना जताई जाती है| लेकिन अबतक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है|

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने सौदी में हुए हमलों पर तीव्र नाराज़गी जताई| इन हमलों की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए शरीफ ने, आतंकवाद के खिलाफ आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ऐसा आवाहन किया| आतंकवाद के खिलाफ की हर एक कार्रवाई में पाकिस्तान दृढ़ता से खड़ा है, ऐसी घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने की| ईरान ने भी सौदी में हुए हमलों का निषेध किया| साथ ही, खाड़ी के सभी अरब देश मिलकर आतंकवाद के खिलाफ़ एक हों, ऐसा आवाहन ईरान के विदेशमंत्री जावेद झरीफ ने किया|

इसी बीच, सौदी के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने इन आतंकी हमलों के बाद, सौदी की जनता को सब्र रखने का आवाहन किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.