चीन ‘साऊथ चायना सी’ फ़ैसले का आदर करें: फिलिपाईन्स का आवाहन

मनिला/बीजिंग, दि. १४ (वृत्तसंस्था) – ‘आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा ‘साऊथ चायना सी’ के मसले पर दिये गए फैसले का चीन यथोचित आदर करें’ ऐसा आवाहन फिलिपाईन्स ने किया|

Foreign Affairs-Secretaryशुक्रवार को होनेवाली ‘एशिया-युरोप समिट’ में भी फिलिपाईन्स यह मुद्दा उपस्थित करनेवाला है, ऐसे संकेत भी दिये गए हैं| वहीं, ‘साऊथ चायना सी’ में बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि पर इंडोनेशिया ने अपने समुद्री क्षेत्र में युद्धपोत, लड़ाकू विमान और प्रक्षेपास्त्र तैनात करने की घोषणा की है| इस पृष्ठभूमि पर चीन ने भी आक्रामक भूमिका अपनाते हुए ‘हवाई सुरक्षा क्षेत्र’ का ऐलान करने की धमकी दी है|

मंगलवार को ‘हेग’ के आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने, ‘साऊथ चायना सी’ के संपूर्ण क्षेत्र पर चीन का अधिकार नकारते हुए फिलिपाईन्स की संप्रभुता का उल्लंघन करने का दोषारोपण भी किया| आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के इस निर्णय के बाद, अपेक्षा के अनुसार चीन से नाराज़गी और धमकी भरी प्रतिक्रिया आने लगी है| निर्णय के २४ घंटों के अंदर ही चीन ने ‘साऊथ चायना सी’ में संघर्ष की चिंगारी भड़क उठेगी, ऐसी धमकी दी थी|

चीन की इस धमकी के बाद दक्षिणी-पूर्व एशियाई देशों ने भी आक्रामक भूमिका अपनानी शुरू कर दी है, जिसके तहत चीन के दबाव तले झुकने से साफ इन्कार कर दिया है| आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में चीन के विरोध में आरोपपत्र दाखिल करनेवाले फिलिपाईन्स ने, चीन इस निर्णय का आदर करें, ऐसी चेतावनी दी है|

‘‘शुक्रवार से मंगोलिया में शुरू होनेवाले एशिया-युरोप समिट में फिलिपाईन्स ‘साऊथ चायना सी’ का मुद्दा उपस्थित करनेवाला है, जिसपर शांति और नियमों के आधार पर बातचीत करनेवाला है| इस मसले से संबंधित सभी देश न्यायालय के निर्णय का आदर करेंगे, ऐसी हमारी अपेक्षा हैं’’ इन शब्दों में फिलिपाईन्स के विदेश मंत्रालय के सचिव परफेक्तो यासे ने चीन को फटकारा| चीन की धमकी के बाद भी फिलिपाईन्स द्वारा जारी किया गया यह निवेदन महत्वपूर्ण माना जाता है|

वहीं, दुसरी ओर इंडोनेशिया ने रक्षा हेतु आक्रामक रवैया अपनाने के संकेत दिए हैं| इंडोनेशिया के पूर्व वरिष्ठ सेना अधिकारी ‘र्‍याकूडू’ ने, इंडोनेशिया ‘नतूना’ द्वीपसमूहों से सटकर अतिरिक्त सेना की तैनाती करनेवाला है, ऐसी जानकारी दी| इंडोनेशिया के राष्ट्राध्यक्ष जोको विदेदो ने, पिछले महीने में अपने मंत्रिमंडल के साथ ‘नतूना’ द्वीपसमूह पर तैनात युद्धपोत को भेट दी थी| इसके बाद अभी इंडोनेशिया ने चीन को चुनौती देने के लिए युद्धपोत, लड़ाकू विमान, प्रक्षेपास्त्र, ड्रोन्स और रडार तैनात करने के संकेत दिए हैं|

इसी दौरान, चीन ने ‘साऊथ चायना सी’ के मसले पर अपनी दादागिरी अभी तक नहीं छोडी है| इस समुद्री क्षेत्र में नया ‘हवाई सुरक्षा क्षेत्र’ कार्यान्वित करने के संकेत देते हुए, नए ‘रन-वे’ का परीक्षण भी किया| गुरुवार को चीन के प्रवासी प्लेन ने ‘साऊथ चायना सी’ में बनाए गए अप्राकृतिक द्वीपसमूहों के ‘रन-वे’ से उड़ान भरी, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.