चिनी सेना संघर्ष के लिए तैयार होने की चीन के रक्षामंत्री की चेतावनी

बीजिंग, दि. २ (वृत्तसंस्था) – ‘चीन की सेना अपने देश के समुद्री अधिकारों की रक्षा के लिए तैयार है। साथ ही, आवश्यकतानुसार संघर्ष करने और उसे जीतने के लिए भी तैयार है’ ऐसी चेतावनी चीन के रक्षामंत्री ‘चँग वानकुआन’ ने दी| चँग ने हालाँकि अपनी इस चेतावनी में किसी भी देश का नाम न लिया है, लेकिन उनका इशारा अमरीका और दोस्त राष्ट्रों की ओर था, यह साफ है| दो दिन पहले ही, चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने अपनी सेना को जंग जीतने के लिए तैयार रहने के आदेश दिये थे|

चेतावनीचीन की ‘पिपल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) की स्थापना को ८९ साल पूर्ण होने के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था| इसमें, चीन में रहनेवाले अन्य देशों के दूतावासों के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया था| इस कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा मंत्री चँग ने, समुद्री अधिकारों का विशेष रूप से उल्लेख किया| ‘चीन की सेना किसी भी समय अपने देश की ज़रूरत के अनुसार जंग छेड़ने और उसे जीतने के लिए तैयार है’ ऐसी घोषणा चँग ने की|

पिछले महीने, हेग आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने, ‘साऊथ चायना सी’ के सम्पूर्ण समुद्री क्षेत्र पर चीन अधिकार नहीं जता सकता, ऐसा फ़ैसला सुनाया था| इस निर्णय के बाद अमरीका ने भी, इस समुद्री क्षेत्र में अपने युद्धपोत की गश्ती और तैनाती आगे भी जारी रखने का ऐलान करते हुए चीन को भड़काया था| अमरीका की इस घोषणा के बाद चीन के सेना अधिकारी और विशेषज्ञ ख़ौल उठे हैं|
‘साऊथ चायना सी’ में घुसपैठ करनेवाले अमरीका और दोस्त राष्ट्रों को चीन की सेना ने सबक सिखाना चाहिए’ ऐसी माँग चीन के सेना अधिकारी और विशेषज्ञ कर रहे हैं| ‘सन १९७९ में वियतनाम जंग में की गई कार्रवाई को, चीन ‘साऊथ चायना सी’ में घुसपैठ करनेवालों के खिलाफ़ दोहराए| चीन की सेना इन घुसपैठियों को लहूलुहान कर दें’ ऐसी माँग ‘पीएलए’ के एक सेना अधिकारी ने की| लेकिन अपनी पहचान गोपनीय रखने की अपील इस अधिकारी ने की|

वहीं, ‘साऊथ चायना सी’ में अमरीका और दोस्त राष्ट्रों की बढ़ती गश्ती, इस क्षेत्र के तनाव को बढ़ावा दे रही है, साथ ही चीन को भड़का रही है, ऐसी आलोचना चीन की सेना से जुड़े अभ्यासगुट के विशेषज्ञ ‘झँग जूशे’ ने की| ‘साऊथ चायना सी’ की घुसपैठ को आक्रामक सैनिकी कार्रवाई से जवाब देने के लिए राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग आदेश दें, ऐसी माँग भी चीन के सेना अधिकारियों द्वारा की जा रही है|
राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने ‘साऊथ चायना सी’ के विषय में अपनी नीति स्पष्ट नहीं की है| लेकिन कुछ दिनों में, राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग ने सेना से की बातचीत में, जंग जीतने की लिए तैयार रहने के आदेश दे रखे हैं, जिससे सबकुछ स्पष्ट होता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.