सौदी के हवाई अड्डे पर हौथी ने किए हमले में १६ विदेशी नागरिक घायल

रियाध/अबु धाबी/बैरूत – सौदी अरब के किंग अब्दुल्ला यात्री हवाई अड्डे पर हौथी विद्रोहियों ने किए ड्रोन हमले में १६ विदेशी नागरिक घायल हुए| इनमें से तीन की स्थिति गंभीर है और इन हमलों की ब्रिटेन, इजिप्ट के साथ अन्य देशों ने तीव्र आलोचना की है| इसके बाद सौदी के नेतृत्व के अरब देशों के सैन्य गठबंधन ने हौथी के ठिकानों पर जवाबी हमला किया| इसी बीच इन हमलों के बाद यूएई के परमाणु प्रकल्प की सुरक्षा की चिंता व्यक्त की जा रही है|

saudi-plane-attack-houthi-1येमन के हौथी विद्रोहियों का खाड़ी क्षेत्र में आतंक बढ़ रहा है| सौदी अरब के जिज़ान प्रांत में स्थित किंग अब्दुल्ला यात्री हवाई अड्डे पर सोमवार को विस्फोटकों से भरे ड्रोन हमले किए गए| येमन की राजधानी सना से इन ड्रोन हमलों को अंज़ाम दिया गया, यह जानकारी सौदी की यंत्रणाओं ने साझा की| इन हमलों में हवाई अड्डे का बड़ा नुकसान होने का दावा किया जा रहा है| पिछले महीने  भी हौथी विद्रोहियों ने सौदी के हवाई अड्डे पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे| इनमें से एक मिसाइल विमान से टकराने के फोटो माध्यमों में प्रसिद्ध हुए थे| लेकिन सोमवार के हमलों में विदेशी नागरिकों के घायल होने से इन हमलों की गूंज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दी है|

अगले कुछ ही घंटों में सौदी अरब के नेतृत्व में अरब मित्रराष्ट्रों के सैन्य गठबंधन ने येमन में हौथी विद्रोहियों के हज़ाह क्षेत्र में स्थित अड्डे को तबाह किया| इस दौरान हौथी विद्रोहियों के ११ सैन्य वाहन भी नष्ट होने का दावा अरब देशों के गठबंधन ने किया| गल्फ को-ऑपरेशन कौन्सिल, मुस्लिम वर्ल्ड लीग जैसे संगठनों ने तथा ब्रिटेन, इजिप्ट एवं कतार इन देशों ने भी सौदी पर हुए हमलों की तीखे शब्दों में निंदा की| साथ ही विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले हौथी विद्रोही तुरंत हमले करना बंद करें, यह आवाहन इन देशों ने किया है|

तो, हौथी विद्रोहियों को खाड़ी क्षेत्र से प्राप्त हो रही सहायता की आलोचना हो रही है| लेबनान के दो समाचार चैनल हौथी विद्रोहियों के प्रचार का काम करने में जुड़े होने की बात स्पष्ट हुई है| सौदी में आश्रय पाने वालों ने येमन की सरकार का ध्यान इस पर आकर्षित किया| साथ ही लेबनान की यंत्रणाओं ने इन दोनों समाचार चैनलों पर कार्यवाही करने के दावे किए जा रहे हैं| ईरान से जुडे आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह ही हौथी विद्रोहियों का यह टीवी चैनल चला रही थी|

इस दौरान पिछले दो महीनों में सौदी अरब और यूएई की राजधानी तक बैलेस्टिक मिसाइल्स टकराने से हौथी विद्रोहियों से बड़े अहम और संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा का सवाल किया जा रहा है| यूएई के बराक समेत परमाणु प्रकल्प की सुरक्षा की चिंता भी जताई जा रही है|

यूएई की राजधानी अबु धाबी में स्थित परमाणु प्रकल्प में चार रिएक्टर मौजूद हैं और इससे यूएई की पच्चीस प्रतिशत ऊर्जा की ज़रूरत पूरी की जाती है| हौथी विद्रोहियों के हमलों से हमारा यह परमाणु प्रकल्प सुरक्षित होने का विश्‍वास यूएई के संबंधित यंत्रणाओं ने दिलाया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.