लीबिया के राष्ट्राध्यक्ष पद के मुकाबले में सैफ गद्दाफी और हफ्तार

libya-president-post-1त्रिपोली – लीबिया में दिसंबर में होनेवाले राष्ट्राध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का ऐलान विद्रोही सेना अधिकारी जनरल खलिफा हफ्तार ने किया है| लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी ने भी राष्ट्राध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है| इन दोनों नेताओं पर गंभीर युद्ध अपराध के मामले दर्ज़ होने का आरोप लीबिया की सरकार और संबंधित माध्यम लगा रहे हैं|

libya-president-post-2वर्ष २०११ के अरब स्प्रिंग के प्रदर्शनों के बाद हुए लष्करी संघर्ष में लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी की हुकूमत का तख्ता पलटा गया था| उस समय भड़की हिंसा के बाद लीबिया में संयुक्त सरकार का गठन हुआ| लीबिया की इस सरकार को अमरीका, संयुक्त राष्ट्रसंघ का समर्थन है| राजधानी त्रिपोली के साथ लीबिया के पश्‍चिमी हिस्से पर इस सरकार का नियंत्रण है| लेकिन, लीबिया का जनमत जनरल हफ्तार के पक्ष में होने का दावा किया जा रहा है| मौजूदा लीबियन सरकार के कड़े विरोधी के तौर पर जनरल हफ्तार की पहचान है| किसी समय तानाशाह गद्दाफी के करीबी रहे जनरल हफ्तार ने ही गद्दाफी की हुकूमत का तख्ता पलटने में अहम भूमिका निभाई थी| दिसंबर में होनेवाले चुनावों में हफ्तार को बड़ा समर्थन प्राप्त होगा, ऐसी चर्चा है|

लेकिन, मुअम्मर गद्दाफी का बेटा सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी भी राष्ट्राध्यक्ष पद की होड़ में है| लीबिया में सैफ गद्दाफी को चाहनेवाला वर्ग मौजूद होने की बात कही जाती है| गद्दाफी और हफ्तार ने राष्ट्राध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करने से लीबियन प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दिबाह के संयुक्त सरकार के सामने बड़ी चुनौतियां खड़ी की हुई दिखती हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.