सार्क परिषद के दौरान भारतीय पत्रकारों के साथ बदसलूक़ी

नई दिल्ली, दि. ७ (पीटीआय) – सार्क देशों के गृहमंत्रियों की परिषद के दौरान, पाक़िस्तान ने भारतीय केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ अपमानजनक व्यवहार किया होने की जानकारी प्रकाशित होने के बाद, देशभर में से संतप्त प्रतिक्रिया उमड़ रही है| ऐसे में, इस परिषद के दौरान न्यूज कवर करने गये भारतीय पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी करके, उन्हें परिषद से दूर रखने की कोशिशें की गयीं, ऐसी जानकारी सामने आयी है|

SAARC summit- सार्क परिषद

सार्क परिषद में, भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ़ कड़वीं बातें कही थीं| इसीके साथ, कोई भी देश यदि आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा हो, तो उस देश पर कार्रवाई करने की माँग भी राजनाथ सिंह ने की थी| यह माँग करते हुए, किसी देश के लिए आतंकवादी होनेवाला शख़्स, दूसरे देश के लिए इज़्ज़तदार इन्सान नहीं बन सकता, ऐसा राजनाथ सिंह ने बताया। ऐसे आतंकवादियो कों ‘शहीद’ संबोधित करने पर भी भारतीय गृहमंत्री ने सख़्त ऐतराज़ जताया था| राजनाथ सिंह के भाषण के मुद्दें सीधे सीधे पाक़िस्तान की, भारत के विरोध में आतंकवाद को बढ़ावा देनेवाली नीति की आलोचना करने वाले थे| राजनाथ सिंह के भाषण के इस प्रकार के कई मुद्दों पर ऐतराज़ जताते हुए पाक़िस्तान ने, सार्क परिषद में किये गए भारतीय गृहमंत्री के भाषण पर सेन्सॉरशीप लगाई थी|

राजनाथ सिंह का यह भाषण प्रसारित ही न हों, इसलिए पाक़िस्तान ने पूरी तरह से एहतियात बरते थे| इस परिषद में न्यूज़ कवर करने आए भारतीय पत्रकारों को पाक़िस्तान ने रोका था| सार्क परिषद में भारतीय पत्रकारों को न्यूज कवर करने से रोकनेवाले पाक़िस्तान की नीति की जोरदार आलोचना हो रही है|

पाक़िस्तान ने सार्क परिषद के उद्घाटन कार्यक्रम में भारतीय पत्रकारों को प्रवेश देने से मना किया| इसके अलावा, परिषद के प्रवेश द्वार के पास भारतीय पत्रकार तथा फोटोग्राफर को खड़ा रहने को भी मना कर दिया था, यह जानकारी सामने आयी है| पाक़िस्तान के गृहमंत्री निसार अली खान मुख्य प्रवेशद्वार के पास खड़े होकर सार्क देशों से आए अतिथियों का स्वागत कर रहे थे| इसी दौरान, भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का आगमन होने के बाद, उनके फोटोग्राफ़्स लेने के लिए वहाँ पर खड़े भारतीय पत्रकारों को पाक़िस्तान के अधिकारियों ने वहाँ से हटा दिया| इन अधिकारियों ने भारतीय फोटोग्राफ़र को राजनाथ सिंह की फोटो खींचने को मना कर दिया|

इसी दौरान, कुछ पाक़िस्तानी अधिकारियों ने कड़ा रूख अपनाते हुए, भारतीय पत्रकारों को कैमरे बंद रखने को कहकर, वहाँ से जाने के लिए कहा| इसीके साथ, सभागृह के द्वार पर भारतीय फोटोग्राफर्स तथा पत्रकारों को पुलिस के घेरे में रखकर न्यूज़ कवर ना करने की सूचना दी, यह बात भी सामने आयी है| भारतीय पत्रकारों के साथ की गयी इस बदसलूकी पर, भारतीय राजनयिक अधिकारियों ने पाक़िस्तानी अधिकारियों से जवाब माँगा| इस बात को लेकर दोनो देशों के राजनयिक अधिकारियों में बहस छिड़ी होने की खबर है|

सार्क के नियमानुसार, जिस देश में परिषद आयोजित की जाती है, उस देश द्वारा, परिषद के उद्घाटन के दिन सभी देशों की मीड़िया को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अनुमति दी जाती है| लेकिन इस परिषद का बाक़ी का सारा काम ‘इन-कैमरा’ चलता है| ऐसा होते हुए भी पाक़िस्तान की सार्क परिषद में ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिला| इस परिषद के दौरान, भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बारे में, गुमराह करनेवाली जानकारी पाक़िस्तान सरकार की ओर से स्थानीय पत्रकारों को दी गई|

‘आतंकवाद के बारे में परिषद को संबोधित करते हुए भारतीय गृहमंत्री, बीच में ही मोबाईल पर बात करने के लिए बाहर गए थे’ ऐसी जानकारी पाक़िस्तानी अधिकारियो ने प्रसारित की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.