परभणी में ‘आयएस’ का एक और आतंकी गिरफ़्तार

परभणी, दि. ७ (वृत्तसंस्था) – भारत में ‘आयएस’ की गतिविधियों को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों के चलते, परभणी से ‘आयएस’ के एक और आतंकवादी को गिरफ़्तार किया गया है| रविवार को यह कार्रवाई की गई और यह तीसरी बार हुआ है कि ‘आयएस’ के किसी आतंकी को परभणी से गिरफ़्तार किया गया है| इस गिरफ़्तारी से ‘आयएस’ ने मराठवाडा में भारी मात्रा में जाल बुना है ऐसा सामने आ रहा है|

परभणीराज्य के आतंकवादविरोधी बल के प्रमुख ने कुछ दिन पहले ही, मराठवाडा के कई युवकों को आतंकी बनने के लिए प्रवृत्त किया हुआ होने की शंका जताई है| इस पृष्ठभूमि पर, परभणी में ‘आयएस’ के तीसरे आतंकवादी की गिरफ़्तारी, मराठवाडा में बुना हुआ ‘आयएस’ का नेटवर्क ध्वस्त करने की दृष्टि से काफ़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है|

पिछले महिने, १४ जुलाई को परभणी से ‘नसिर बिन यफाई चाऊस’ नाम के ‘आयएस’ के आतंकवादी को एटीएस ने गिरफ़्तार किया था| सीरिया का ‘फारूकी’ नाम का ‘आयएस’ का हँडलर, सोशल नेटवर्क साईट के जरिये भारत के कई युवाओं के साथ संपर्क में था| इन युवाओं में नसिर भी था| नसिर ने इस फारूकी के कहने से ही भारत में बड़ा घातपात करने लिए बम बनाने की तैयारी की थी| एटीएस के छापों मे नसिर को गिरफ़्तार किया गया था| उसके बाद, बम बनाने की सामग्री और विस्फोटक बरामद किए गये थे|

नसिर के पास से मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस ने परभणी में ‘आयएस’ से प्रभावित हुए ‘शाहिद खान’ नाम के युवक को गिरफ़्तार किया था| ‘आयएस’ के आतंकवादियों के साथ संपर्क में रहे शाहिद खान से, पुलिस ने एक किलो से भी अधिक विस्फोटक बरामद किये थे|

इसके बाद अब एटीएस ने, शेख कबीर अहमद को परभणी से गिरफ़्तार किया है| परभणी के मदीना नगर इलाके में, रविवार सुबह की गई कार्रवाई में एटीएस के पथक ने उसे गिरफ़्तार किया था| नसिर, शाहिद और शेख इक्बाल ये तीनों दोस्त हैं और परभणी सहित पूरे मराठवाडा में फैला ‘आयएस’ का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए ये तीनों महत्वपूर्ण कड़ी हो सकते हैं, ऐसा माना जा रहा है| इन आतंकवादियों ने चुराई बाईक्स भी, पुलिस ने इससे पहले की गई कार्रवाई में बरामद की हैं| इस वजह से, बाईक्स का इस्तेमाल करके घातपात करवाने की साज़िश विफल हुई है|

नसिर, शाहिद के साथ हुई पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस शेख इक्बाल तक पहुँची है| अगले कुछ दिनों में मराठवाडा से, ‘आयएस’ से प्रभावित हुए और कुछ लागों की गिरफ़्तारी हो सकती है|

इसी दौरान ‘फारूकी’ नाम से सोशल साईट के जरिये इन तीनों के संपर्क में रहनेवाला शख़्स, यह ‘आयएस’ का आतंकी ‘शफी अरमार’ होने की आशंका जताई जा रही है| पिछले कुछ दिनों में पूरे भारत से, ‘आयएस’ से प्रभावित ५० से जादा युवकों को गिरफ़्तार किया गया है| इनमें से कई लोगों की पूछताछ में शफी अरमार का नाम सामने आया है| हाल ही में, राष्ट्रीय जाँच एजन्सी (एनआयए) ने न्यायालय में पेश किये एक आरोपपत्र में, ‘शफी अरमार ‘आयएस’ का मीड़िया चीफ़ है’ ऐसा कहा गया है| यह सोशल नेटवर्कींग साईट पर अलगअलग नाम से अकाउंट खोलकर भारतीय युवाओं को भडका रहा है|

दो महीने पहले, छह भारतीय मूल के आतंकवादी शामिल रहनेवाला एक वीड़ियो ‘आयएस’ ने पोस्ट किया था| इसमें, भारत में हमला करने की धमकी देते हुए भारतीय युवाओं को ‘आयएस’ में शामिल होने का आवाहन किया गया था| वह वीड़िओ शफी अरमार ने ही पोस्ट किया था, ऐसा कहा जा रहा है| केवल भारत के ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के युवाओं को भी ‘आयएस’ में शामिल कराने का काम शफी अरमार कर रहा था, ऐसा सामने आ रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.