केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पाक़िस्तान पर डर्टी गेम का आरोप

नई दिल्ली, दि. १८ (वृत्तसंस्था) – जम्मू-कश्मीर में चल रहे हिंसाचार के लिए पाक़िस्तान को ज़िम्मेदार ठहराकर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ‘यह देश ‘डर्टी गेम’ खेल रहा है’ ऐसा आरोप लगाया है| जो देश स्वयं दो भागों में बँटा हो, उस पाक़िस्तान को भारत में रहनेवाले इस्लामधर्मियों की चिंता नहीं करनी चाहिए,  ऐसा चाँटा राजनाथ सिंह ने मारा है|

rajnath_singh-  राजनाथ सिंह

संसद को संबोधित करते समय, ‘आतंकवादियों के खिलाफ़ चल रही कार्रवाई इसके आगे भी शुरू रहेगी’ ऐसा वादा केंद्रीय गृहमंत्री ने किया|

संसद का मान्सून सत्र शुरू हो चुका है| पहले दिन के कार्यकाल में, जम्मू-कश्मीर के हालात पर बोलते हुए कई संसदसदस्यों ने गंभीर चिंता जतायी| केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर में कार्रवाई करते वक्त संयम बरतने की ज़रूरत है, ऐसा मशवरा कुछ सांसदों ने दिया; वहीं, हालात ठीक करने के लिए राजनयिक प्रक्रिया शुरू करने की भी सलाह कुछ विरोधी सदस्यों ने दी है| ‘पथराव करनेवालों में सभी लोग अलगाववादी नहीं थे’ ऐसा अभिप्राय भी विरोध पार्टियों के कुछ नेताओं ने दिया| इस विषय पर बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने, जम्मू-कश्मीर हिंसाचार में पाक़िस्तान का हाथ है, ऐसा आरोप किया|

‘पाक़िस्तान जम्मू-कश्मीर में ‘डर्टी गेम’ खेलकर यहाँ के नौजवानों का दिमा़ग़ भड़काने का काम कर रहा है| नाम ‘पाक़िस्तान’ होते हुए भी इस देश की करतूतें ‘नापाक’ हैं’ ऐसी आलोचना केंद्रीय गृहमंत्री ने की| साथ ही, जम्मू-कश्मीर की जनता पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों द्वारा हो रहे कथित अत्याचारों पर रोनेवाले पाक़िस्तान को गृहमंत्री ने ज़बरदस्त चाँटा मारा| ‘जिस देश में अराजकता फैली हो और जो देश स्वयं दो भाग में बँटा हो, उसे भारत में रहनेवाले इस्लामधर्मियों की चिंता नहीं करनी चाहिए, उनकी चिंता भारतीय करेंगे’ ऐसा प्रहार राजनाथसिंह ने किया|

बुर्‍हान वनि ‘हिजबुल मुज़ाहिद्दीन’ का आतंकी था, ऐसा कहकर इस कार्रवाई का गृहमंत्री ने समर्थन किया है| वहीं, आनेवाले दिनों में आतंकवादियों के प्रति किसी भी प्रकार की दया ना दिखाते हुए उनपर कड़ी कार्रवाई होगी, ऐसे साफ संकेत राजनाथसिंह ने दिये हैं| लेकिन जमावड़े पर कार्रवाई करते समय संयम बरता जाएगा, यह कहते हुए राजनाथ सिंह ने, ‘पिछली बार इस प्रकार की कार्रवाई करते समय सुरक्षाकर्मियों ने दिखाये संयम की ओर ग़ौर फ़रमाया| जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती के साथ अपनी चर्चा हुई है, इस बात की जानकारी भी राजनाथ सिंह ने दी|

‘मुझे जम्मू-कश्मीर का दौरा करना है, ऐसा मैंने मेहबूबा मुफ्ती से कहा था| उन्होने इसका स्वागत करके, हालात ठीक हो जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में आने की सलाह दी है’ ऐसा भी राजनाथ सिंह ने कहा|

इसी दौरान, संयुक्त राष्ट्रसंघ में पाक़िस्तान की राजदूत मलिहा लोधी ने पाक़िस्तानी न्यूजचैनल को दिये इंटरव्यू में, ‘जम्मू-कश्मीर में फ़ैले असंतोष से अपने देश को अच्छा सुनहरा मौका प्राप्त हुआ है’ ऐसा दावा किया था| इससे भारत का असली चेहरा दुनिया के सामने आयेगा, ऐसा कहकर लोधी ने, ‘इसके लिए पाक़िस्तान आक्रामक प्रयास कर रहा है’ ऐसी जानकारी दी| लेकिन संयुक्त राष्ट्रसंघ ने पाक़िस्तान के इस आक्रामक रवय्ये की ओर कुछ ख़ास ध्यान दिया नहीं हैं| इतना ही नहीं, बल्कि अन्य देशों ने भी, पाक़िस्तान द्वारा भारत के खिलाफ शुरू किये गए अपप्रचार को प्रतिसाद दिया नहीं हैं| विदेशी मीडिया भी बुर्‍हान वनि का ज़िक्र ‘आतंकवादी’ ऐसा कर रही हैं, इसपर पाक़िस्तान की मीडिया और विश्‍लेषक नारा़ज़गी प्रदर्शित कर रहे हैं|

आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाला अपने देश का बदनाम चेहरा, यह इस असफलता के लिए ज़िम्मेदार है, ऐसा अभिप्राय पाक़िस्तान के विश्‍लेषक दे रहे हैं| उसी समय, ‘भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्थावाला देश है’ इसी प्रतिमा का प्रभाव, कश्मीर मसले पर रहनेवाली आंतर्राष्ट्रीय लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार है, ऐसा दावा पाक़िस्तानी पत्रकार ने किया है|

One Response to "केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पाक़िस्तान पर डर्टी गेम का आरोप"

  1. Suneeta Karande   July 20, 2016 at 12:05 pm

    नाम ‘पाक़िस्तान’ होते हुए भी ‘नापाक’ करतूतें ‘ करनेवाले पाकिस्तान का आंतकवादी बुर्‍हान वनि को शहीद बताना – एक घिनौनी साजिश है । जम्मू-कश्मीर में चल रहे हिंसाचार को बढावा देने के लिए , नौजवानों का दिमा़ग़ भड़काने का काम करके पाकिस्तान “डर्टी गेम ’ खेल रहा है .. किंतु विदेशी मीडिया भी बुर्‍हान वनि का ज़िक्र ‘आतंकवादी’ ऐसा कर रही हैं और पाकिस्तान के झांसे में कोई नहीं आ रहा ।इस से आंतर्राष्ट्रीय स्तर पाकिस्तान अपने बदनामी खुद ही फैला रहा है । आखिर सच जादा वक्त तक जमाने से छुप नहीं सकता और पाकिस्तान का नापाक मनसुबा सारी दुनिया जल्द ही जान जाएगी ।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.