रशिया ने सिरीया को ‘एस-३००’ मुफ्त में दिया – रशियन सेना अधिकारी की जानकारी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

मॉस्को – सिरीया पर इजराइल के हमलों को प्रत्युत्तर देने के लिए रशिया ने सिरीया में तैनात किए एस-३०० इस यंत्रणा के बारे में चौंकाने वाली बात सामने आई है| एस-३०० इस विमान भेदी हवाई सुरक्षा यंत्रणा के २४ लौन्चर्स वाहन और ३०० मिसाइलें रशिया ने सिरीया को मुफ्त में दिए हैं| इसके पहले ही एस-३०० की सिरीया में तैनाती की वजह से रशिया और इजराइल के बीच संबंधों में तनाव निर्माण हुआ है और इस तैनाती के बाद भी इजराइल के सिरीया पर हमले जारी रहेंगे, ऐसी इजराइल ने घोषणा की है|

एक हफ्ते पहले सिरीया में तैनात की गई एस-३०० यंत्रणा पहले की यंत्रणा का प्रगत संस्करण है| साथ ही इस यंत्रणा के कुल तीन बटालियन पूरी शक्ति से तैनात किए जाने की जानकारी रशियन अधिकारी ने दी है| एस ३०० की यंत्रणा में चार मिसाइलों से सज्ज एक लौन्चर वाहन, रडार, बैटरीज से सज्जित वाहन और एक कमांडिंग सेंटर का समावेश होता है| सेना की एक बटालियन में आठ मिसाइलों से सज्ज दो लौन्चर्स वाहन होते हैं| रशिया ने सिरीया में इस तरह की तीन बटालियन्स तैनात की हैं| इस वजह से सिरीया में दिनों एस-३०० के २४ मिसाइल लौन्चर्स तैनात हैं्|

इस यंत्रणा की सज्जता के लिए रशिया ने हर बटालियन में जमीन से हवा में हमला करने वाले १०० मिसाइल्स तैनात किए हैं| इस वजह से सिरीया में एस-३०० के कुल ३०० मिसाइल्स किसी भी हमले को प्रत्युत्तर देने के लिए तैआर होने का दावा रशियन अधिकारी ने किया है| लेकिन रशिया ने यह करोड़ों डॉलर्स की यंत्रणा सिरीया की अस्साद हुकूमत को मुफ्त में दी है, ऐसा लष्करी अधिकारी ने कहा है|

इसके पहले सिरीया के ‘खेमीम’ हवाई अड्डे पर रशिया की एस-३०० यह यंत्रणा तैनात थी| लेकिन एक साल पहले रशिया ने सिरीया में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के लिए एस-४०० ट्रायम्फ यह अति प्रगत मिसाइल भेदी यंत्रणा तैनात की थी| आईएस और अल कायदा के आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष के लिए रशिया ने एस-४०० तैनात करने की वजह से यूरोपीय विश्लेषक आश्चर्यचकित भी हुए थे| वर्तमान में खेमीम हवाई अड्डे पर एस-४०० की तैनाती की वजह से कार्य में काम नहीं कर रही एस-३०० यंत्रणा भी रशिया ने सिरीया को आपूर्त की है|

दौरान, रशिया की सिरीया में एस-३०० की तैनाती इजराइल के खिलाफ होने का दावा किया जा रहा है| इजराइल सिरीया में हमले करने से पहले परिणामों के बारे में सोचे, ऐसी चेतावनियॉं रशिया की तरफ से दी जा रही हैं| लेकिन ‘एस-३००’ की तैनाती की वजह से सिरीया में ईरान की इजराइल विरोधी गतिविधियॉं बढेंगी, ऐसा आरोप करके इजराइल ने सिरीया में हमले जारी रहेंगे ऐसा घोषित किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.