रशिया के नेतृत्व में यूरोप सीरिया में संघर्ष जारी रखें – फ्रान्स के विदेशमंत्री का निवेदन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

पैरिस – ‘अमरिका ने सीरिया में शुरू ‘आईएस’ विरोधी संघर्ष की जिम्मेदारी से हाथ झटकने के बाद यूरोपिय मित्रदेश रशिया के नेतृत्व में सीरिया में संघर्ष जारी रखें’, यह निवेदन फ्रान्स के विदेशमंत्री ‘जीन येस ली द्रियान’ ने किया है| रशिया और यूरोपिय मित्रदेशों के सीरिया में एक समान हितसंबंध होने का दावा फ्रान्स के विदेशमंत्री ने किया है|

पिछले सप्ताह में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सीरिया में शुरू ‘आईएस’ विरोधी कार्रवाई की अपनी जिम्मेदारी पूरी होने का दावा करके अमरिकी सेना पीछे लेने का ऐलान किया ता| साथ ही सीरिया में कैद हुए ‘आईएस’ के आतंकियों का यूरोपिय देश स्वीकार करें, इसके आगे अमरिका सीरिया में बने ‘आईएस’ के कारागृह का आर्थिक भार नही उठाएगी, यह फटकार राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने लगाई थी| ट्रम्प ने किए इस निर्णय पर फ्रान्स, जर्मनी ने नाराजगी व्यक्त की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.