सीरिया के ईंधन परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए अमरिकी टैंक और सेना की तैनाती होगी – अमरिकी पत्रिका का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – सीरियन कुर्दों के नियंत्रण में होनेवाले पूर्वीय क्षेत्र के ईंधन भंडारों की सुरक्षा के लिए सीरिया में अमरिका नई फौज तैनात कर रही है| ३० अबराम टैंक और कम से कम डेढ हजार अमरिकी सैनिक इसके तहेत सीरिया में तैनात होगी, यह दावा अमरिका के नामांकित पत्रिका ने किया है| इस से जुडा प्रस्ताव पेंटॅगॉन ने ट्रम्प प्रशासन के सामने रखा है और इस पर निर्णय होने की प्रतिक्षा होने की बात इस पत्रिका ने कही है|

सीरिया से हटाए अमरिकी सैनिकों ने इराक में प्रवेश करने के बाद यह समाचार प्रसिद्ध हुआ है| सीरिया के पूर्वीय हिस्से में कुर्दों का नियंत्रण है और इसी क्षेत्र में ईंधन के बडे भंडार है| यह भंडार कब्जे में लेने के लिए ‘आईएस’ एवं तुर्की की कोशिश हो रही है| पर, तुर्की या रशिया की सेना इन ईंधन भंडार पर कब्जा करने से पहले अमरिका वहां पर अपनी सेना तैनात करेगी, यह जानकारी अमरिकी पत्रिका ने दी है| 

पेंटॅगॉन ने तैयार किए प्लैन के अनुसार अमरिका की आर्मर्ड ब्रिगेड की आधी टुकडी यानी ३० टैंक और डेढ हजार से अधिक सैनिक इस क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे| इससे पहले भी अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने सीरिया के ईंधन भंडारों की सुरक्षा के लिए अमरिका के कुछ सैनिक सीरिया में ही तैनात रहेंगे, यह ऐलान किया था|

इसी बीच, तुर्की के साथ सफल बातचीत होने के बाद रशिया ने कोबानी समेत कुर्दों के क्षेत्र में अपनी सेना की तैनाती शुरू की है| साथ ही सीरिया-तुर्की की सीमा पर रशिया और तुर्की की संयुक्त गश्त भी शुरू हो रही है| इसके लिए रशियन सेना तुर्की की सीमा की ओर आगे बढ रही है और अगले कुछ घंटों में यह गश्त शुरू होगी| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने तुर्की की इस युद्धविराम का स्वागत करके पिछले सप्ताह में तुर्की पर लगाए प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया| साथ ही सीरिया में हुआ यह युद्धविराम लंबे समय तक चलेगा, यह भरौसा भी व्यक्त किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.