यूरोप और ‘एशिया-पैसिफिक’ में हुई अमरिका की मिसाइल तैनाती पर रशिया की कडी नजर – रशियन राष्ट्राध्यक्ष पुतिन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

मास्को – ‘‘इंटरमिजिएटरेंज न्युक्लिअर फोर्सेस(आयएनएफ) समझौते से पीछे हटी अमरिका से आगे होने वाली मिसाइल तैनाती पर रशिया की नजर रहेगी| खास तौर पर यूरोप औरएशियापैसिफिकक्षेत्र में अमरिकी मिसाइलों की गतिविधियों पर रशिया ने कडी नजर रखी है, यह ऐलान रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने किया| साथ ही हायपरसोनिक मिसाइलों की तैनाती में रशिया ने अमरिका पर बढत बनाई होने का ऐलान भी राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने किया|

रशियन रक्षा मंत्रालय में आयोजित सालाना वार्तापरिषद के दौरान बोलते समय राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने ऐतिहासिकआयएनएफसमझौते से पीछे हटी अमरिका पर आलोचना की| ‘इस वर्ष अमरिका नेआयएनएफसमझौत तोड दिया है| बैलेस्टिक एवं परमाणु मिसाइलों की तैनाती पर मर्यादा लगानेवाले इस समझौते से अमरिका पीछे हटने से इसके आगे रशिया को सतर्क रहना होगा| अमरिका दुनियाभर में कहां पर इन मिसाइलों की तैनाती कर रही है, इसपर रशिया को नजर रखनी होगी, यह भी पुतिन ने कहा

इस समझौते से पीछे हटने से पहले अमरिका ने अपने मिसाइलों की तैनाती शुरू की थी| पर, इसके आगे अमरिका की मिसाइल तैनाती बढेगी, यह दावा भी राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने किया| अपने हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो रहे यूरोप और एशियापैसिफिक क्षेत्र में अमरिकी मिसाइलों की तैनाती पर रशिया की नजर रहेगी, यह इशारा रशिया के राष्ट्राध्यक्ष ने दिया| साथ ही जबतक नया समझौता नही होता तबतक रशिया भी अपनी परमाणु एवं मिसाइलों की क्षमता में बढोतरी करेगी, यह ऐलान भी पुतिन ने किया|

इसके अलावा राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने रशिया के लष्करी ताकत की जानकारी भी साझा की| रशिया काझिरकॉनहायपरसोनिक मिसाइल तैनाती के लिए तैयार होने का दावा भी उन्होंने किया| शीतयुद्ध के दौरान हथियारों का निर्माण और तैयारी में अमरिका ने सोवियत रशिया पर बढत बनाई थी| पर, इसके आगे रशिया ही अमरिका से आगे रहेगी, यह भी पुतिन ने कहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.