अमरिकी स्पेस फोर्स अंतरिक्ष की शांति और सुरक्षा के लिए घातक साबित होगी – चीन के विदेश मंत्रालय का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बीजिंग – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने कार्यान्वित की हुईस्पेस फोर्सपर चीन ने प्रतिक्रिया दर्ज की है| अमरिका की यह स्पेस फोर्स अंतरिक्ष की शांति और सुरक्षा लिए बना बडा खतरा होने का दावा चीन के विदेश मंत्रालय ने किया| साथ ही इस फोर्स का निर्माण करके अमरिका ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है, यह आरोप भी चीन ने रखा|

दो दिन पहले अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प नेस्पेस फोर्सअमरिकी सेना की नई कमांड कार्यरत होने का ऐलान किया था| अंतरिक्ष क्षेत्र आगे के समय में दुनिया की नई युद्धभूमि साबित होगी और अमरिका की सुरक्षा के लिए संभव खतरों का ध्यान करें तो अतंरिक्ष क्षेत्र में अमरिका का वर्चस्व होना अहम साबित होगा, यह भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कहा था| साथ ही अतंरिक्ष क्षेत्र में रशिया और चीन ने खडी की हुई चुनौती तोडने के लिए और भविष्य में अंतरिक्ष क्षेत्र में होनेवाले युद्ध के लिए अमरिका कीस्पेस फोर्सलाभदायी साबित होगी, यह संकेत भी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने दिए थे|  

अमरिकी रक्षा दल के इस छठें विभाग के निर्माण पर चीन ने कडी आपत्ति दर्ज की है| ‘अमरिका की इस स्पेस फोर्स को लेकर चीन बडी चिंता में है और चीन इस निर्णय का कडा विरोध कर रहा है, यह बात चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने स्पष्ट की| अमरिका का यह निर्णय अंतरिक्ष का इस्तेमाल शांति से भरे काम के लिए करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तय की हुई नीति के विरोध में है| इस स्पेसफोर्स की वजह से संतुलन और स्थिरता के लिए खतरा बने गा, यह दावा शुआंग ने किया|

साथ ही अंतरिक्ष में हो रही अपनी हरकतों का समर्थन करने के लिए अमरिका वजह पेश कर रही है, यह आरोप भी शुआंग ने रखा| अंतरिक्ष के इस्तेमाल संबंधी स्वतंत्र समझौता और बातचीत हो, यह निवेदन भी शुआंग ने किया| इसके लिए अंतरिक्ष क्षेत्र में बढत बनानेवाले प्रमुख देश साथ मिलें, यह बयान भी चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने किया|

चीन से पहले रशिया के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने भी अमरिका की स्पेस फोर्स के गठन पर आशंका व्यक्त की थी|

इसी बीच, अंतरिक्ष में बन रही चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए यहयुनिफाईड कॉम्बैट कमांडका निर्माण होने की जानकारी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने साझा की थी| इस निर्माण के पीछे रशिया और चीन की अंतरिक्ष में बढ रही हरकतें ही प्रमुख कारण होने की बात ट्रम्प ने डटकर रखी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.