रशिया की मुद्रा रुबल को जल्द ही सोने से जोड़ा जाएगा

– नैशनल सिक्युरिटी काऊन्सिल के सचिव का ऐलान

russia-ruble-gold-2मास्को – रशियन मुद्रा रुबल जल्द ही सोने एवं अन्य प्रमुख चीजों से जोड़ी जाएगी, ऐसा पूरे विश्‍व का ध्यान आकर्षित करनेवाला ऐलान रशिया के ‘नैशनल सिक्युरिटी काऊन्सिल’ के सचिव निकोलाय पत्रुशेव ने किया| रशिया के विशेषज्ञ इससे संबंधित योजना पर काम कर रहे है, यह भी पत्रुशेव ने कहा| रशिया की सेंट्रल बैंक के पास फिलहाल २ हज़ार टन सोने का आरक्षित भंड़ार है| रशिया, विश्‍व में सोने का उत्पादन करनेवाला तीसरे स्थान का देश है| सन २०२१ में रशिया में सोने का उत्पादन बढ़कर ३०० टन तक पहुँचा था| इसकी वजह से रशिया के इस ऐलान की भारी गूंज विश्‍वभर में सुनाई देगी|

यूक्रैन युद्ध की पृष्ठभूमि पर अमरीका और मित्रदेशों ने रशिया पर बड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं| इन प्रतिबंधों के ज़रिये रशिया की मुद्रा रुबल के साथ पूरी अर्थव्यवस्था को लक्ष्य किया गया है| इससे अर्थव्यवस्था को संवारने के लिए रशिया की सेंट्रल बैंक ने कुछ अहम निर्णय किए थे| पिछले महीने ‘बैंक ऑफ रशिया’ ने एक ग्राम सोने के लिए पांच हज़ार रुबल की कीमत तय करके सोने की खरीद शुरू की थी| इसलिए रुबल की मॉंग बढ़ेगी और इसका मूल्य स्थिर होने लगा था|

russia-ruble-gold-1दो हफ्ते बाद सेंट्रल बैंक ने यह योजना बंद की है, फिर भी इस दौरान इस योजना को बड़ा प्रतिसाद मिला था| अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्‍लेषकों ने रशियन मुद्रा रुबल सोने से जोड़ा जाता है तो वैश्विक मुद्रा व्यवस्था में बड़े बदलाव होने की शुरूआत होगी, यह दावा किया था| रशिया ने सोने को रुबल से जोड़ने के साथ ही ईंधन, अनाज एवं अन्य कुछ धातुओं के मूल्य भी रुबल से जोड़ने के संकेत दिए हैं| इसकी वजह से रशिया से इसको खरीदनेवालों को रुबल या सोने का इस्तेमाल करके खरीदना पडेगा और इन दोनों के मूल्यों की वृद्धि होगी, ऐसा कहा जा रहा है|

रशिया के सिक्युरिटी काऊन्सिल के सचिव पत्रुशेव ने इसी तरह की योजना कार्यान्वित करने के लिए रशियन विशेषज्ञ काम कर रहे हैं, ऐसा कहा है| इसका मतलब रशिया जल्द ही इस तरह की यंत्रणा अपना सकती है| ऐसा दावा रशियन माध्यम कर रहे हैं| ऐसा होने पर अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अमरिकी डॉलर के स्थान को झटका लग सकता है| रशिया और चीन दोनों ने पिछले कुछ सालों से इसी दिशा में गतिविधियॉं की थीं| रशिया की योजना इन गतिविधियों को निर्णायक मोड़ देनेवाली साबित होगी, ऐसा दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.