रशिया, चीन हररोज अमरिकी उपग्रहों को लक्ष्य कर रहे हैं – ‘स्पेस फोर्स’ के जनरल थॉम्पसन का आरोप

russia-china-us-satellites-2वॉशिंग्टन – रशिया और चीन हररोज अंतरिक्ष में स्थापित अमरिकी उपग्रहों को लक्ष्य कर रहे हैं| अमरिकी उपग्रहों पर हमले करने के लिए जैमर्स, लेज़र्स एवं सायबर हमलों का इस्तेमाल हो रहा है, यह आरोप अमरीका के ‘स्पेस फोर्स’ के वरिष्ठ अधिकारी जनरल डेविड थॉम्पसन ने लगाया| अमरीकी अंतरिक्ष में मौजूद यंत्रणाओं के लिए बड़ा खतरा निर्माण होने की ओर भी जनरल थॉम्पसन ने ध्यान आकर्षित किया| रशिया ने बीते महीने में उपग्रह विरोधी मिसाइल का परीक्षण करके सनसनी निर्माण की थी|

एक अखबार को दिए साक्षात्कार के दौरान भी ‘स्पेस फोर्स’ के ‘वाईस चीफ ऑफ स्पेस ऑपरेशन्स’ थॉम्पसन ने अंतरिक्ष में बढ़ रही चीन की गतिविधियों का अहसास कराया था| अंतरिक्ष क्षेत्र की क्षमताओं पर गौर करें तो इस क्षेत्र में चीन रशिया से काफी आगे निकल गया है| चीन अंतरिक्ष में बड़ी तेज़ी से अलग-अलग क्षमता वाली यंत्रणाओं की तैनाती कर रहा है| इस दशक के अन्त तक चीन अंतरिक्ष क्षेत्र की शीर्ष सत्ता बनेगा’, यह इशारा जनरल थॉम्पसन ने दिया|

russia-china-us-satellites-1चीन और रशिया अमरीका के उपग्रहों पर हररोज हमले कर रहे हैं और इसके लिए लेज़र्स और ‘रेडियो फ्रिक्वेन्सी जैमर्स’ के साथ सायबर हमलों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, इस पर अमरिकी अफसरों ने ध्यान आकर्षित किया| अंतरिक्ष क्षेत्र की क्षमता को लेकर अमरीका अब भी शीर्ष स्थान पर है, फिर भी चीन और रशिया बड़ी तेज़ी से हमसे बराबरी करने की कोशिश कर रहे हैं और यह बड़ी चिंता की बात होने का इशारा जनरल ऑम्पसन ने दिया|

रशिया और चीन की अंतरिक्ष में बढ़ रही हरकतों की वजह से बीते कुछ वर्षों से लगातार इशारे दिए जा रहे हैं| इन दोनों देशों ने अंतरिक्ष में जंग की जोरदार तैयारी शुरू की है, ऐसा अमरीका, ब्रिटेन एवं नाटो ने कहा है| रशिया और चीन ने ‘सैटेलाईट डिस्ट्रॉईंग टेक्नॉलॉजी’ का निर्माण करने का आरोप भी लगाया जा रहा है| अमरीका के एक शीर्ष विश्‍लेषक ने चीन की बढ़ती क्षमता और गतिविधियों के कारण अंतरिक्ष में ९/११ होगा, यह इशारा दिया था|

लेकिन, जनरल थॉम्पसन ने अमरिकी उपग्रहों पर रोज़ाना हमलों का ज़िक्र करना रशिया और चीन की अंतरिक्ष में जारी गतिविधियों का बढ़ता हुआ दायरा दर्शाता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.