धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर पोप फ्रांसिस एवं कैथोलिक चर्च की भूमिका महत्वपूर्ण – अमरिका के विदेश मंत्री माईक पॉम्पिओ

वॉशिंग्टन: अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में अमरिकी प्रशासन ने धार्मिक स्वतंत्रता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और इस मुद्दे पर ख्रिस्तधर्मियों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस एवं कैथोलिक चर्च महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, ऐसा आवाहन अमरिका के विदेश मंत्री माईक पॉम्पिओ किया है| ख्रिस्तधर्मियों का प्रमुख श्रद्धास्थान ‘व्हॅटिकन’ के प्रसारमाध्यमों ने दिए मुलाकात में उन्होंने यह आवाहन किया है|

धार्मिक स्वतंत्रता, मुद्दे, पोप फ्रांसिस, कैथोलिक चर्च, भूमिका महत्वपूर्ण, माईक पॉम्पिओ, अमरिका, डोनाल्ड ट्रम्पअमरिका में मंगलवार से ‘मिनीस्टोरियल फॉर इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम’ नामक परिषद आयोजित की गई है| अमरिकन सरकार कि तरफ से धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर आयोजित हुई यह पहली अंतराष्ट्रीय परिषद है| इस परिषद के पृष्ठभूमि पर ‘व्हॅटिकन’ की अधिकृत समाचार चैनल ‘व्हॅटिकन’ न्यूज़ को विदेश मंत्री माईक पॉम्पिओे ने मुलाकात दी है| इस मुलाकात में उन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर विविध धर्म के प्रमुख एवं संस्थाओं के भूमिका पर अपनी राय जताई|

‘केवल अमरिका एवं अमरिका के विदेश विभाग ही नहीं तो विविध धर्म के नेताओं का भी धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दा समझना और उसके लिए होने वाले प्रयत्न की आवश्यकता समझनी चाहिए्| धर्म के नेताओं ने अपने धर्म एवं धार्मिक श्रद्धा और उस समय अन्य धर्म की स्वतंत्रता भी कायम रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए ख्रिस्त धर्मियों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस एवं कैथोलिक चर्च इस बारे में केंद्रीय भूमिका निभा सकतेे हैं, ऐसा हमें प्रतीत हो रहा है|’ ऐसा आवाहन विदेश मंत्री पौम्पियो ने किया है|

धार्मिक स्वतंत्रता, मुद्दे, पोप फ्रांसिस, कैथोलिक चर्च, भूमिका महत्वपूर्ण, माईक पॉम्पिओ, अमरिका, डोनाल्ड ट्रम्पआनेवाले कुछ दिनों में अमरिकी प्रशासन, राजधानी वॉशिंग्टन में विविध धर्म तथा देश के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करनेवाले है| इन प्रतिनिधि के माध्यम से अमरिका धार्मिक स्वतंत्रता की मुहिम आगे ले जाने की कोशिश करनेवाला है| इस अभियान में कैथोलिक चर्च महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, ऐसा अमरिका के विदेश मंत्री ने मुलाकात में कहा है|

अमरिका में मंगलवार २४ जुलाई से ‘मिनीस्टोररियल फॉर इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम’ नामक अंतरराष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया गया है | २६ जुलाई तक चलनेवाले इस परिषद में ४० से अधिक देशों के विदेश मंत्रियों के साथ ८० से अधिक विविध प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहने वाले हैं| इस परिषद का महत्व स्पष्ट करते हुए विदेश मंत्री पॉम्पिओ ने दुनियाभर के प्रत्येक व्यक्ति को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार होने का विधान किया है|

‘दुनिया के कई देश धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर अमरिका के साथ हैं, तो कई देश नहीं है| पर धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा आगे ले जाने के लिए हम इनमें से हर एक देश के साथ काम करने के लिए तैयार है| जो दुनिया में सभी धर्म के नागरिकों को उन्हें जैसी चाहिए वैसी उपासना करने का अधिकार होना चाहिए|’ ऐसा अमरिका के विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया है| उसी समय धार्मिक स्वतंत्रता, मानव अधिकार एवं आर्थिक हित संबंध यह मुद्दे एक दूसरों से जुड़े होने का दावा पॉम्पिओ ने किया है|

कई दिनों पहले धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर चीन की सत्ताधारी हुकूमत से कार्यान्वित होनेवाला धोरण गलत है और यह अमरिका के लिए चिंता का विषय है, ऐसी आलोचना अमरिका के विदेश मंत्री माईक पॉम्पिओ ने की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.