इस्रायल के गोलान में घुसपैठी करने वाले सीरिया का लड़ाकू विमान इस्रायल ने गिराया – इस्रायली सेना की घोषणा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरूसलेम – इस्रायल के गोलान पहाडियों की हवाई सीमा में दो किलोमीटर तक घुसपैठी करने वाले सीरिया के लड़ाकू प्लेन इस्रायली सेना ने मार गिराया| रशियन बनावट का ये लड़ाकू विमान गोलान इलाके में तैनात इस्रायल के प्रक्षेपास्त्र भेदक ‘पॅट्रियॉट’ सिस्टम ने गिराया, ऐसी जानकारी इस्रायली सेना ने दी| सीरियन सेना ने भी इस्रायल के हमलों में अपना विमान गिरने की कबुली दी| लेकिन ये विमान सीरिया के हवाई सीमा में था, ऐसा दावा सीरियन सेना ने किया है|

सीरिया के ‘टी-४’ हवाईअड्डे से उडान भरने वाले लड़ाकू विमान ने मंगलवार सुबह इस्रायल के गोलान पहाडियों में घुसपैठी की| सीरियन लड़ाकू विमान इस्रायली रडार की कक्षा में आते ही गोलान सीमारेषा पर तैनात इस्रायली सेना की हवाई सुरक्षा सिस्टम कार्यान्वित हुई| उसके बाद गोलान इलाके में तैनात अमेरीकी बनावट के पॅट्रियॉट सिस्टम से प्रक्षेपित किए गए दो प्रक्षेपास्त्रों ने सीरियन विमान को निशाना बनाया| कुछ ही मिनिटों में ये विमान हवा में ही धुल बन गया, ऐसी जानकारी इस्रायली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडिअर जनरल ‘रोनेन मानेलिस’ ने दी|

इस्रायली सेना ने दावा किया है कि, इस्रायल की हवाई सीमा में घुसपैठी करने पर ये कार्रवाई की गई| लेकिन गश्ती लगाने वाले अपने विमान ने इस्रायल की सीमा में प्रवेश नहीं किया, ऐसा दावा सीरियन सेना ने किया है| सीरियन सीमा रेषा से गश्ती करते हुए इस्रायल ने हमारे विमान को निशाना बनाया, ऐसा आरोप सीरियन सेना ने किया है| इस्रायल के गोलान सीमा के पास सीरिया के ‘सैदा’ इलाके में आतंकियों के ठिकानों की गश्ती करते समय ये हमला हुआ, ऐसा सीरियन मिडिया का कहना है| इस्रायल के हमले में गिरे हुए इस रशियन बनावट के विमान का वर्ग स्पष्ट नहीं हुआ है| साथही विमान के वैमानिक के बारे में जानकारी भी नहीं उजागर हो सकी है|

दौरान, पिछले कुछ महिनों में इस्रायल के कब्जेवाले गोलान पहाडियों पर तनाव बढ़ गया है| इससे पहले इस्रायल ने सीरियन सेना का ड्रोन गिराया था| इस्रायल के गोलान पहाडियों के सीमा के पास पहुँचे इस ड्रोन पर इस्रायल ने रॉकेट दागे थे| इस्रायल की इस कार्रवाई पर सीरिया ने ऐतराज जताया था| लेकिन इस्रायल ने सीरिया के आरोप झुठला दिए थे| सीरियन सीमा के पास बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमी पर इस्रायल ने गोलान में बड़ी सैनिकी तैनाती की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.