चौबीस घंटों में विश्‍व की कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई ‘रिकॉर्ड’ वृद्धी

लंदन – बीते चौबीस घंटों में विश्‍व में कोरोना के 2,94,237 नए मामले दर्ज़ हुए हैं। इसी दौरान छह हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमित मृत हुए हैं। जागतिक स्वास्थ्य संगठन ने यह आँकड़ें सार्वजनिक किए हैं। विश्‍व में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक दिन में पहली बार इतनी मात्रा में बढ़ोतरी हुई है। अमरीका, ब्राज़िल और भारत इन तीन देशों में इनमें से आधे से ज्यादा मामले पाए गए हैं।

Corona-casesविश्‍व में अब तक 7,70,094 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। इनमें से 6,700 से अधिक मौतें बीते चौबीस घंटों में हुई हैं। इस दौरान अमरीका में 1029, भारत में 944 और ब्राज़िल में 709 कोरोना संक्रमित मृत हुए है। अमरीका में अब तक कुल 1,72,743 और ब्राज़िल में 1,07,297 कोरोना संक्रमित मृत हुए हैं। ऐसे में अमरीका में अगले दो सप्ताहों में कोरोना के मृतकों की संख्या 18 हज़ार से बढ़कर 1,90,000 तक जा पहुँचेगी, यह दावा अमरीका की स्वास्थ्य संगठन ने किया है। इस दौरान मेक्सिको में 56 हज़ार और भारत में 50 हज़ार से भी अधिक कोरोना संक्रमित मृत हुए हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही तेज़ बढ़ोतरी की जानकारी जागतिक स्वास्थ्य संगठन ने साझा की हुई जानकारी से सामने आई है। शनिवार के दिन कोरोना के सामने आ रहे नए मामलों की संख्या 3 लाख के करीब जा पहुंची। इस दौरान भारत में कोरोना के 63,490 ब्राज़िल में 41,576 और अमरीका में 47,913 नए मामले दर्ज़ हुए हैं। फिलहाल अमरीका में कोरोना के 55 लाख और ब्राज़िल में 33 लाख एवं भारत में कुल 26 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। फ्रान्स, दक्षिण कोरिया और न्यूज़िलैंड में कोरोना की दूसरी लहर देखी जाने का दावा हो रहा है। साथ ही विश्‍व में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,16,81,979 तक जा पहुँची है।

इसी बीच, इलाज से ठीक हुए कोरोना संक्रमितों की संख्या अब डेढ़ करोड़ हुई है। कोरोना का टीका तैयार करने के लिए विश्‍व के प्रमुख देशों में होड़ हो रही है। इस्रायल और यूएई इस महामारी का टीका तैयार करने के लिए एक हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.