अमरिकी सैनिकों की वापसी के बाद सीरिया के हवाई अड्डों पर रशिया का कब्जा – रशियन समाचार चैनल की जानकारी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमास्को: कुछ दिन पहले अमरिकी सेना ने छोडे सीरिया के कामिश्‍लीइस हवाई अड्डे पर रशिया ने कब्जा किया है| तुर्की की सीमा से नजदिकी क्षेत्र में होनेवाले इस हवाई अड्डे पर रशियन वायुसेना के लडाकू विमान, हेलिकॉप्टर्स एवं हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात रहेगी| रशियन रक्षा मंत्रालय की अधिकृत समाचार चैनल ने यह जानकारी सार्वजनिक की है|

पिछले महीने में तुर्की ने शुरू किए लष्करी मुहीम के बाद अमरिकी सेना ने उत्तरी सीरिया के कुछ अड्डे खाली करना शुरू किया था| इनमें सीरिया और तुर्की की सीमा के निकट बना कामिश्‍ली हवाई अड्डे का भी समावेश था| कामिश्‍ली से अमरिकी सेना हटने से स्थानिय कुर्दों ने नाराजगी व्यक्त की है| अमरिकी सैनिक हमें हमारे शत्रु तुर्की के हाथ देकर निकल रहे है, यह आलोचना स्थानिय लोगों ने की थी|

अमरिका ने सेना हटाने के बाद तुर्की की सेना कामिश्‍ली पर कब्जा करेगी और सीरियन कुर्दों की और एक जगह तुर्की के हाथ में जाएगी, यह डर कुर्द व्यक्त कर रहे थे| पर, अमरिका की वापसी पर महीना भी पूरा नही हुआ है और ऐसे में सीरिया में तैनात रशियन सेना ने कामिश्‍ली पर कब्जा करके कुर्दों को राहत दी है| फिलहाल रशियन सेना के हाथ इस हवाई अड्डे का कब्जा है और वहां पर रशियन वायुसेना की तैनाती पूरी होने पर सेना हटाई जाएगी|

रशियन रक्षा मंत्रालय के समाचार चैनल ने दी जानकारी के अनुसार कामिश्‍ली हवाई अड्डे पर दो हमलावर एमआय३५हेलिकॉप्टर्स और सामान की यातायात के लिए एमआयहेलिकॉप्टर की तैनाती की गई है| साथ ही जमीन से हवां में हमला करनेवाली पैंटसीरहवाई सुरक्षा यंत्रणा भी यहां तैनात की गई है| अगले कुछ दिनों में इस हवाई अड्डे पर रशियन लडाकू विमान उतारे जाएंगे|

इसी बीच कामिश्‍ली यह सीरिया में रशिया का चौथां हवाई अड्डा बना है| इससे पहले खेमिम, शायरत, टी५ इन हवाई अड्डों पर रशियन लडाकू विमान तैनात किए गए थे| इनमें से शायरत समेत अन्य एक हवाई अड्डे का कब्जा ईरान और ईरान से जुडे गुटों के हाथ में था| पर, कुछ महीनों पहले इन हवाई अड्डों पर इस्रायल ने हमलें किए थे| इन हमलों में ईरान को काफी नुकसान हुआ था| इसके बाद रशिया ने इन हवाई अड्डों का कब्जा किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.