तुर्की से जुडे गुटों ने किया सीरियन कुर्दों का वंशसंहार – अमरिकी दैनिक का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: तुर्की ने सीरिया के उत्तरी हिस्से में सेफ झोनतैयार करने का ऐलान किया है| पर, इस क्षेत्र में तुर्की से जुडे गुट सीरियन कुर्दों का वंशसंहर कर रहे है, यह दावा अमरिका के नामांकित वृत्तपत्र ने किया है| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीप एर्दोगन अमरिका की यात्रा पर है और इसी बीच अमरिका के द वॉशिंगटन पोस्टने यह वृत्त प्रसिद्ध किया है| सीरिया में मौजूद तुर्की से जुडे हथियारी गुट वहां पर कुर्दों की लूट, अगवाह करके उनकी हत्या कर रहे है, यह गंभीर आरोप इस समाचार पत्र ने किया है|

अक्तुबर महीने के पहले हफ्ते से तुर्की ने सीरिया की उत्तरी सीमा क्षेत्र में लष्करी मुहीम शुरू की है| तुर्की ने सीरिया में की इस लष्करी कार्रवाई के बारे में संयुक्त राष्ट्रसंघ, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन और स्थानिय स्तर पर प्रसिद्ध हुई प्रतिक्रियाओं का दाखिला देकर द वॉशिंगटन पोस्टने यह आरोप रखा है| संयुक्त राष्ट्रसंघ की जानकारी के अनुसार तुर्की की सेना और सीरिया में तुर्की से जुडे गुटों शुरू की हुई कार्रवाई की वजह से दो लाख से भी अधिक लोग बेघर हुए है, इस ओर इस समाचार पत्र ने ध्यान आकर्षित किया है|

इस शरणार्थियों के परिवारों ने ही तुर्की से जुडे गुटों ने सीरिया में हो रही हिंसा की जानकारी दी है| तुर्की से जुडे गिरोह बडी निर्दयता से सीरियन कुर्दों को फांसी दे रहे है और उनपर अत्याचार कर रहे है| वही, कुछ जगहों पर कुर्दों को अगवाह किया गया है, कुर्दों के घरों की लूट की गई है, उनके व्यापार पर कब्जा किया गया है, यह आरोप भी इन बेघर हुए लोगों ने किए है, यह बात इस समाचार पत्र ने अपनी खबर के जरिए रखी है| इस वजह से तुर्की के समर्थन प्राप्त करनेवाले गिरोह सीरिया में आतंकियों के विरोध में कार्रवाई नही कर रहे है, बल्कि वह कुर्दों का वंशसंहार कर रहे है, ऐसा इन बेघर कुर्दों ने कहा है|

तुर्की से जुडे गिरोह से शुरू इन हरकतों से उत्तरी सीरिया की स्थिति डरावनी बनी है और वह एक प्रकार का वांशिक हत्याकांड होने का आरोप इस खबर में किया गया है| इससे पहले भी तुर्की ने सीरिया में की हुई कार्रवाई पर आलोचना हो रही थी| सीरिया के संघर्ष का लाभ उठाकर तुर्की ने कुर्दों का वंशसंहार शुरू किया है, यह आरोप भी अमरिका समर्थक सीरियन कुर्दों ने किया था| इसके बाद अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने तुर्की को कुर्दों पर हमलें बंद करने की सूचना भी की थी| पर, तुर्की ने अमरिका की सूचना ठुकराई है| सीरियन कुर्दों की वायपीजीयह संगठन आतंकी संगठन है, यह आरोप तुर्की कर रहा है| इस वजह से इस आतंकी संगठन पर हुई कार्रवाई योग्य है, ऐसा तुर्की का कहना है|

इसी बीच दो दिन पहले तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने अमरिका की यात्रा करके राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प से भेंट की थी, फिर भी सीरिया में कुर्दों के बारे में अमरिका और तुर्की के बीच बने मतभेद बरकरार होने की बात दिख रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.