सीरियन हुकूमत और रशिया के साथ बना कुर्दों का सहयोग अमरिका को मंजूर – कुर्द कमांडर का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरसेलानपिनार: अमरिका ने सीरिया से अपनी सेना हटाने के बाद तुर्की ने कुर्दों पर किए हमलों की वजह से कुर्दों ने सीरियन हुकूमत और रशिया के साथ शुरू किए सहयोग के पीछे काफी बडा सामरिक गणित होने की बात स्पष्ट हो रही है| ‘सीरियन कुर्द, अस्साद हुकूमत और रशिया के बीच हुए सहयोग को अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने इसे विरोध किया नही है, यह जानकारी सीरियन कुर्द कमांडर ने स्थानिय समाचार चैनल से बातचीत करते समय दी|

रविवार के दिन रशिया की मध्यस्थता से सीरिया में अस्साद हुकूमत और कुर्दों के बीत बातचीत हुई| कुर्दों ने सीरियन सेना को अपने कब्जे का क्षेत्र नियंत्रण सौंपकर तुर्की के हमलों से रक्षा करने की मांग की| इसके अनुसार सीरियन सेना कुर्दों के क्षेत्र में तैनात हुई है और रशियन सेना भी वहां पर पहुंची है|

अमरिका ने सीरिया से की वापसी के कारण कुर्दों ने रशिया के साथ हाथ मिलाया है| इस वजह से अमरिका ने सीरिया में बडा सहयोगी खोया है, यह आलोचना अमरिका में ट्रम्प के विरोधक कर रहे है| पर सीरियन कुर्द नेता ने दी जानकारी के अनुसार रशिया और अस्साद हुकूमत के साथ हुई बातचीत के बाद सोमवार के दिन राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने फोन पर इस सहयोग का समर्थन किया|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को सीरियन हुकूमत और रशिया के साथ हुए रक्षा सहयोग की जानकारी दी| कुर्दों की सुरक्षा का जिम्मा सीरियन सेना और रशिया ने उठाया है, यह बात ट्रम्प से कही| इसपर हमें कोई एतराज नही| इस सहयोग को अपना समर्थन ही है, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कहा है, यह जानकारी सीरियन कुर्द कमांडर मझलूम अब्दी यानी मझलूम कोबानी ने दी|

इस वजह से सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी यह आम बात नही होती, बल्कि वह अमरिका के प्लैन का हिस्सा होने की बात दिख रही है| इसी कारण सीरियन हुकूमत और कुर्दों के गुट तुर्की के विरोध में खडे हुए है| इसके अलावा नजदिकी दिनों में तुर्की के साथ सहयोग स्थापित करनेवाला रशिया भी कुर्दों पर तुर्की ने किए हमले के बाद तुर्की को चेतावनी दे रही है| साथ ही रशिया ने तुर्की के विरोध में तैनाती भी शुरू की है| ईरान भी तुर्की के इन हमलों पर नाराजगी व्यक्त कर रहा है| इस वजह से अमरिका ने सीरिया से की हुई वापसी यह सामरिक प्लैन का हिस्सा होने की बात दिख रही है| कुर्दों के कमांडर ने किए दावे इसी संभावना का समर्थन कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.