रशियन राष्ट्राध्यक्ष के साथ हुई भेंट के बाद तुर्की ने सीरिया में हो रहे हमलें रोक दिए – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने किया पुतिन-एर्दोगन की बातचीत का स्वागत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरसोची: रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीप एर्दोगन के बीच हुई प्रदिर्घ बातचीत के बाद तुर्की ने सीरिया में हमलें करना बंद करने का ऐलान किया| साथ ही तुर्की ने प्रस्तावित किए सेफ झोनके कुर्दों को हटाने की जिम्मेदारी रशिया की है और इसके आगे तुर्की कुर्दों पर हमलें ना करें, यह सूचना भी राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने की है| इसके अलावा तुर्की से जुडी सीरिया के सीमाक्षेत्र में आगे से रशिया और तुर्की संयुक्त गश्त करेंगे, यह बात भी रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने घोषित की है|

अमरिका और तुर्की में हुआ १२० घंटों का युद्ध विराम मंगलवार के दिन खतम हुआ| इसके बाद तुर्की फिर से सीरिया पर तेज हमलें करेगा और कुर्दों के ठिकानों को लक्ष्य करेगा, यह संभावना व्यक्त की जा रही थी| पर, तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने मंगलवार के दिन रशिया की यात्रा करके राष्ट्राध्यक्ष पुतिन से भेंट की| इस दौरान पाच घंटे चली बातचीत के बाद तुर्की ने सीरिया में शुरू किए हमलें बंद करने का ऐलान किया| इसी बीच रशिया और तुर्की ने दस समझौते भी किए है, यह जानकारी तुर्की के विदेश मंत्रालय ने दी|

इसमें सीरिया की सार्वभूमता अखंडित रखने के लिए तुर्की वचनबद्ध रहेगा| साथ ही ऑपरेशन पीस स्प्रिंगइस लष्करी मुहीम के अंतर्गत तुर्की ने कब्जा किया हुआ तेल अबयाद और रास अल अईन पर तुर्की की सेना का कब्जा रहेगा| पर इसके अलावा सीरिया के अन्य किसी भी हिस्से पर तुर्की हमला नही करेगा| तुर्की ने प्रस्तावित किए सेफ झोनसे कुर्द बागियों को हटाने की जिम्मेदारी रशिया की है और २९ अक्टुबर तक उनकी वापसी का काम पूरा होगा, यह दावा रशिया ने किया है|

मनबीज और तल रिफात इन शहरों से कुर्दों को पीछे हटना होगा| साथ ही तुर्की की सीमा के पास रशिया और सीरियन सेना की संयुक्त गश्त शुरू होगी| इस सेफ झोन में आतंकी संगठन सीर ना उठाए, इसका ध्यान रशिया के साथ तुर्की भी रखेगा, इस मुद्दे पर पुतिन और एर्दोगन की सहमति बनी है|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिनएर्दोगन के बीच हुई बातचीत का स्वागत किया है| इस बातचीत की वजह से सेफ झोनस्थापित करने के लिए सहायता होगी और युद्धविराम बरकरार रहेगा और कुर्द भी सुरक्षित रहेंगे, यह उम्मीद राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने व्यक्त की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.