सीरियन सेना के हमले में सैनिक मारे जाने पर तुर्की ने सीरियन सेना पर किए जोरदार हमलें – तुर्की ने दिया रशियन उच्चायुक्त को समन्स

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस/अंकारा – सीरिया के इदलिब प्रांत में अस्साद सेना और तुर्की की सेना में संघर्ष शुरू हुआ है| इदलिब में तुर्की की लष्करी चौकियों पर सीरियन सेना ने किए हमलें में तुर्की का एक सैनिक मारा गया है और तीन लोग जख्मी हुए है| इसके बाद तुर्की ने हमा प्रांत में सीरियन सेना की चौकियों पर जोरदार रॉकेट हमलें किए| साथ ही अपने सैनिकों पर हुए हमलों को करारा जवाब देने की चेतावनी तुर्की ने रशियन उच्चायुक्त को दिए समन्स में दी है|

रशिया और तुर्की में हुए युद्धविराम के बावजूद सीरियन लष्कर ने इदलिब प्रांत में हमलें शुरू किए है| सीरियन सेना ने इदलिब में अपने सैनिकों की सुरक्षा चौकियां एवं रियासी इलाकों पर हमलें शुरू किए है, यह आरोप तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने किया है| पिछले कुछ दिनों से अपने सैनिकों को जानबुझकर लक्ष्य किया जा रहा है, यह दावा तुर्की का रक्षा मंत्रालय कर रहा है| शुरू में तुर्की की सेना ने गोलिबारी के जरिए इन हमलों को जवाब दिया| लेकिन, अपना एक सैनिक हमले में मारे जाने के बाद तुर्की ने सीरियन सेना पर हमलें तेज किए, यह जानकारी तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने दी|

पिछले चौबीस घंटों से इदलिब प्रांत में बनाई गई तुर्की की सुरक्षा चौकियों से हमा प्रांत में सीरियन सैनिकों के ठिकानों पर रॉकेट हमलें किए जा रहे है| तुर्की की सेना ने हमा प्रांत के गावों पर कम से कम १८ रॉकेट और मॉर्टर्स के हमलें करने का दावा सीरियन सरकार समाचार चैनल ने किया है| लेकिन, हमा प्रांत के गांवों पर नही, बल्कि सीरियन सेना पर रॉकेट हमलें करने का दावा तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने किया है| तुर्की के इन हमलों के बाद सीरियन सेना ने भी इदलिब पर हमलें बढाए है| इस वजह से सीरिया के दो प्रांतों में अस्साद सेना और तुर्की की सेना में संघर्ष शुरू हुआ है|

सीरियन सेना की इस कार्रवाई पर क्रोध व्यक्त करके तुर्की ने अंकारा में रशियन उच्चायुक्त को समन्स दिया है| सीरिया में अपने सैनिकों पर एवं लष्करी ठिकानों पर अस्साद समर्थक सेना या गुटों से हमलें नही होंगे, यह भरोसा रशिया ने दिलाया था| फिर भी सीरियन सेना ने अपने सैनिकों पर हमलें करने से रशियन उच्चायुक्त को समन्स दिया है, ऐसा तुर्की ने कहा| साथ ही सीरियन सेना के इन हमलों को तुर्की से करारा जवाब मिलेगा, यह इशारा भी तुर्की ने दिया है|

पिछले महीने से सीरियन सेना ने इदलिब में किए हमलों में ५०० से अधिक लोगों की मौत होने का दावा सीरियन मानवाधिकार संगठन कर रही है| इसके अलावा सीरियन सेना ने अप्रैल महीने में किए हमलों में रियासी क्षेत्र एवं ३३ वैद्यकिय केंद्र एवं करीबन ७७ पाठशालाओं को लक्ष्य किया गया है, यह जानकारी सामने आ रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.