सीरिया में बढ रहे रशिया-तुर्की के तनाव के बीच अमरिकी युद्धपोत भूमध्य सागर में दाखिल

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन/अंकारा/दमास्कस: अमरिका के विशाल विमान वाहक युद्धपोत यूएसएस ड्विट आयसेनहोवरका बेडा भूमध्य सागर में दाखिल हुआ है| भूमध्य समुद्र में स्थित अमरिका और मित्रदेशों के हितसंबंधों की सुरक्षा लिए यह तैनाती होने की जानकारी अमरिकी नौसेना ने सार्वजनिक की है| पर, सीरिया के इदलिब में जारी संघर्ष में रशिया और तुर्की के बीच तनाव बना है और तभी अमरिकी युद्धपोत के बेडे की हुई यह तैनाती अहम समझी जा रही है| इसी बीच, इदलिब में जारी संघर्ष के लिए अमरिका ने तुर्की को लष्करी सहायता प्रदान करने की तैयारी दिखाई है, यह ऐलान तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने किया है|

दुनिया भर में नौसेना की समुद्री गतिविधियों पर बारीक नजर रखनेवाली वेबसाईट ने अमरिकी युद्धपोत की इस तैनाती की जानकारी हाल ही में सार्वजनिक की| प्रगत एफ/१८ईलडाकू विमानों के आठ स्क्वाड्रन्स, हेलिकॉप्टर्स और छह हजार नौसैनिक यूएसएस आयसनहोवरपर तैनात है| इस विमान वाहक युद्धपोत समेत टॉमाहॉकमिसाइलों से सज्जित यूसएसएस सैन जैसिंटोऔर यूएसएस वेला गल्फयह युद्धपोत और यूएसएस स्टॉट, ‘यूएसएस जेम्स विल्यम्सएवं यूएसएस ट्रक्सटनयह विध्वंसक भी इस बेडे के साथ पहुंची है|

जिब्राल्टर के समुद्र से भूमध्य समुद्र तक फैला अमरिकी युद्धपोतों का यह बेडा कितने दिन इस क्षेत्र में तैनात रहेगा, इसका ब्यौरा अमरिकी नौसेना ने अभी सार्वजनिक नही किया है| पर, यूरोप, उत्तर अफ्रीका और भूमध्य समुद्र में स्थित हितसंबंधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही यह युद्धपोत अगले कुछ हफ्ते इस समुद्री क्षेत्र में तैनात रहेगी| सीरिया के इदलिब में तुर्की का अस्साद हुकूमत के विरोध में जारी संघर्ष इसके लिए जिम्मेदार होने की बात कही जा रही है| अमरिकी नौसेना ने भी यह संकेत दिए है|

अमरिकी युद्धपोतों की तैनाती की खबर सामने आ रही थी तभी अमरिका ने इदलिब के संघर्ष के लिए तुर्की को हथियार सप्लाई करने की तैयारी दिखाई है| अमरिका के विशेषदूत जेम्स जेफ्री ने यह ऐलान किया| अमरिका की यह लष्करी सहायता सीर्फ इदलिब में जारी संघर्ष तक सीमित रहेगी, यह भी जेफ्री ने स्पष्ट किया| पर, इस दौरान अमरिका तुर्की के लिए हवाई सहायता प्रदान नही करेगी, यह भी जेफ्री ने स्पष्ट किया| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने भी अमरिका से प्राप्त हो रही सहायता की जानकारी साझा की| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के साथ हुई बातचीत के दौरान हमनें यह मांग रखी थी, यह भी एर्दोगन ने कहा|

इसी बीच, इदलिब में जारी संघर्ष में तुर्की की हो रही जीवित हानी के लिए लिए यही देश जिम्मेदार है, यह आरोप रशिया ने रखा है| तुर्की ने इदलिब से संबंधित समझौते का उल्लंघन करके आतंकी गुटों से सहयोग स्थापित किया है, यह आरोप भी रशिया कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.