ख्रिस्त धर्मियों के सर्वोच्च धर्मगुरू – पोप फ्रांसिस इन्हे ‘आयएस’ की धमकी

Third World Warलंडन: ख्रिस्त धर्मियों के सर्वोच्च धर्मगुरू पोप फ्रांसिस इनकी हत्या करने की धमकियां ‘आयएस’ द्वारा दि गई है| इस खतरनाक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन से जुडे गुटों से उन्हे दो बार धमकी मिलने का वृत्त है| ‘आप हमारे हमलों से सुरक्षित है, इस भ्रम मे ना रहे’, ऐसा ‘आयएस’ ने कहा है| इस धमकी के उपरांत विश्‍व के कोने कोने से ख्रिस्त धर्मियों से तीव्र प्रतिक्रिया उमड रही है|

ख्रिस्त धर्मियों, सर्वोच्च, धर्मगुरू, पोप फ्रांसिस, आयएस, धमकी, लंडन, आतंकवादी संगठन‘आयएस’ मतलब ‘इस्लामिक स्टेट’ इस आतंकी संगठन का ‘मीडिया ग्रुप’ ऐसी पहचान प्राप्त ‘अल-अब्ल अल फकीर’ इस गुटद्वारा पोप फ्रांसिस इनके फोटोग्राफ के साथ ग्रेनेड हमले की धमकी दी है| इस गुट ने महज हफ्तेभर में दो बार पोप फ्रांसिस इन्हे हत्या करने की चेतावनी दी है| इराक और सिरिया के साथ विश्‍व के अन्य देशों में खतरनाक आतंकी हमले करके ‘आयएस’ ने अपनी बर्बरता पहले ही दिखाई है| विशेष रूप से फ्रांस और जर्मनी जैसे सुरक्षित माने जा रहे देशों में हमले करने के लिये ‘आयएस’ सक्षम है, यह बात स्पष्ट हुई थी|

इसी कारण ‘आयएस’ ने पोप फ्रांसिस को दि हुई धमकी की गंभीरता अधिक है और इस पर विश्‍वभर से प्रतिक्रिया आ रही है| ख्रिस्त धर्मियों का सर्वोच्च स्थान, वैटिकन ने पोप फ्रांसिस इन्हे धमकियां मिल रही है और उनके लिये खतरा बना है, यह मान लिया है| इसके बाद विश्‍वभर से ख्रिस्त धर्मियों से कडी प्रतिक्रिया आ रही है| इसी के साथ आदरणीय पोप फ्रांसिस इनकी सुरक्षा के मुद्दे पर चिंता जताई जा रही है|

ख्रिस्त धर्मियों, सर्वोच्च, धर्मगुरू, पोप फ्रांसिस, आयएस, धमकी, लंडन, आतंकवादी संगठनइसी दौरान, पोप फ्रांसिस और जुडे क्षेत्र की सुरक्षा करने के लिये अपनी क्षमता पर्याप्त है, ऐसा वैटिकनने स्पष्ट किया है| इसके साथ ही यह धमकी डरने का कारण नही है, ऐसा वैटिकन ने कहा है|

इस दौरान, आदरणीय पोप इन्हे ‘आयएस’ से मिली धमकी समझ के परे है, ऐसी प्रतिक्रिया इस्लामी धर्मगुरूओं से आ रही है| इजिप्त चे सर्वोच्च धर्मघुरू अहमद अल-तयब इन्होंने पोप फ्रांसिस यह इस्लाम धर्मियों के हितैषी एवं मित्र है| ऐसे पोप फ्रांसिस इन्हे मिली धमकी दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसे कह कर पोप फ्रांसिस कई बार इस्लाम धर्मियों के साथ खडे रहे थे, इसकी याद दिलायी है|

इस्लाम धर्मिय शरणार्थीयों का प्रश्‍न हो या विवादित मुद्दे, पोप फ्रांसिस इन्होंने इस पर मानवतावादी भुमिका अपनाई थी, इसकी याद अहमद अल-तयब इन्होंने दिलाई है| इसके बावजूद पोप फ्रांसिस अपना लक्ष्य है, ऐसा ‘आयएस’ ने कहा है| इसके पहले ‘वाफा’ इस ‘आयएस’ से जुडे माध्यमों के गुटने भी पोप फ्रांसिस इन्हे २०१७ मे इसी स्वरूप की धमकियां दि हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.