अक्टूबर में १ लाख कोटी रुपये से अधिक ‘जीएसटी’ वसूल

नवी दिल्ली: अक्टूबर महिने में देशभर से वसूली हुई ‘जीएसटी’ से सरकार के तिजोरी मे १ लाख कोटी रुपये से अधिक रकम जमा हुई है| पिछले साल देशभर मे ‘जीएसटी’ की वसूली शुरू हुई थी| इसके बाद दुसरी बार ‘जीएसटी’ द्वारा १ लाख कोटी रुपयों से अधिक महसूल जमा हुआ है|

केंद्रीय वित्त मंत्रालय से घोषित हुई जानकारीनुसार अक्टूबर महिने मे ६७.४५ लाख कारोबारियों ने ‘जीएसटी रिटर्न’ जमा किया है| इसी महिने मे कुल १ लाख ७१० कोटी रुपये का महसूल ‘जीएसटी’ के माध्यम से सरकार को प्राप्त हुआ है| इसके पहले सितंबर महिने मे कुल ९४ हजार ४४२ कोटी रुपये, अगस्त महिने मे ९३ हजार ९३० कोटी रुपये ‘जीएसटी’ कलेक्शन हुआ था| इसके साथ ही सितंबर की तुलना मे अक्टूबर महिने में सरकार को ‘जीएसटी’ वसूली से लगभग ६ हजार कोटी रुपयों से अधिक महसूल प्राप्त हुआ है, ऐसा स्पष्ट हो रहा है|

अक्टूबर, १ लाख कोटी, रुपये, अधिक, जीएसटी, वसूल‘जीएसटी’ वसूली मे हुई बढोतरी टैक्स के रेट मे हुई कटौती, ‘जीएसटी’ जमा करने के लिये सुलभ हुई व्यवस्था, कर चोरी रोकने के लिये किये गये प्रावधान की सफलता साबित हुई है| ‘जीएसटी’ की सहाय्यता से एक देश, एक कर लागू होने के कारण अफसरों की दखलअंदाजी कम हुई है| कर वसुली में हुई बढोतरी इसी की सफलता है, ऐसा वित्त मंत्री अरूण जेटली इन्होंने कहा है|

अक्टूबर महिने मे कुछ राज्यों में ‘जीएसटी’ वसूली की रकम में काफी बढोतरी हुई है, ऐसी जानकारी वित्त मंत्रालय की एक अफसरने दि है| इस बढोतरी में केरळ का कलेक्शन ४४ फिसदी, झारखंड का २० फिसदी, राजस्थान १४ फिसदी, उत्तराखंड १३ फिसदी और महाराष्ट्र से ११ फिसदी की बढोतरी का समावेश है|

गौरतलब है की, अक्टूबर के पहले अप्रैल महिने मे सरकार को १ लाख कोटी रुपये से अधिक महसूल ‘जीएसटी कलेक्शन’ से प्राप्त हुआ था| अप्रैल महिने मे ‘जीएसटी कलेक्शन’ १ लाख ३ हजार ४५२ कोटी रुपये जमा हुआ था| इसके बाद के छह महिनों में ‘जीएसटी कलेक्शन’ ९० हजार कोटी रुपयों से अधिक रहा|

‘जीएसटी कलेक्शन’ में हुई बढोतरी यह ‘जीएसटी’ की प्रक्रिया अब स्थिर हो रही है, ऐसे संकेत मिल रहे है ऐसा विधान एक अफसरने किया है| इसी के साथ आने वाले त्यौहार पर्व के भुमि पर हुई खरिदीदारी की भी ‘जीएसटी कलेक्शन’ मे हुई बढोतरी के लिये सहाय्यता हुई है, ऐसा इस अफसर ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.