उरी में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि पर प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति के साथ चर्चा

नवी दिल्ली, दि. १९ (पीटीआय) – जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए क़ायराना आतंकी हमले के बाद देशभर से तीख़ी प्रतिक्रिया आ रही हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपती प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की| इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उच्चस्तरीय सुरक्षाविषयक बैठक का आयोजन किया था| इस वजह से राजधानी नई दिल्ली में तेज़ी से गतिविधियाँ शुरू हैं, ऐसा सामने आ रहा है और भारत सरकार, उरी में आतंकी हमला करनेवाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी में है, ऐसे संकेत मिल रहे हैं| इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है, इसके पुख़्ता सबूत सेना के प्रवक्ता ने दुनिया के सामने रखे हैं|

उरीउरी में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या १८ पर पहुँच चुकी है| इस हमले में बुरी तरह घायल हुए जवान के. विकास जनार्दन शहीद हुए हैं| इस हमले के बाद पूरे देश में से तीखी प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं और कई शहरों में पाकिस्तान के खिलाफ़ प्रदर्शन किए गए| कुछ इलाकों में भडके हुए प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का राष्ट्रध्वज जलाकर अपना गुस्सा प्रदर्शित किया| साथ ही, शहीद हुए जवानों के रिश्तेदारों से लेकर देश की पूरी जनता द्वारा, यह आतंकी हमला करनेवाले पाकिस्तान को हमेशा के लिए सबक सिखाने की माँग की जा रही है| भारत सरकार ने यह निर्णय लेना चाहिए, ऐसा सेना के पूर्व अधिकारियों का कहना है| साथ ही, इस संदर्भ में राजनीतिक स्तर पर एकता है, ऐसा सामने आ रहा है और जल्द ही भारत सरकार इस संदर्भ में निर्णय लेगी, ऐसा यक़ीन जताया जा रहा है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय सुरक्षाविषयक बैठक का आयोजन करते हुए इस आतंकी हमले के बाद के हालातों का जायज़ा लिया| इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर, अर्थमंत्री अरुण जेटली और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल, सेनाप्रमुख जनरल दलबिर सिंह सुहाग और खुफ़िया विभाग के प्रमुख उपस्थित थें| इसके बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपती से मुलाकात करते हुए इस संदर्भ में चर्चा की| भारत सरकार इस समय पाकिस्तान को ज़रूर सबक सिखायेगा, ऐसा दावा भारत की मीडिया के द्वारा किया जा रहा है|

भारत द्वारा पाकिस्तान को दिया जानेवाला जवाब, यह सैनिकी हमले से लेकर पाकिस्तान को राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर घेरने तक व्यापक रह सकता है, ऐसा दावा किया जा रहा है| इसके लिए भारत विभिन्न विकल्पों के बारे में सोच रहा है ऐसे संकेत मिल रहे हैं और व्हेनेझुएला में जारी ‘नॉन अलाईन्ड मुव्हमेंट’ (नाम) की बैठक में इसकी छबी भी दिखाई दी है| ‘नाम’ परिषद में भारत के उपराष्ट्रपती हमीद अन्सारी ने, उरी में हुए आतंकी हमले का कडे शब्दों में निषेध करते हुए भारत की भूमिका आक्रामक रूप में प्रस्तुत की है| ‘नाम’ सम्मेलन में भारत के विदेश राज्यमंत्री एम. जे. अकबर ने, ‘पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थन करनेवाला देश है’ ऐसा इल्ज़ाम लगाया| इस बैठक का माहौल पाकिस्तान के खिलाफ़ था, ऐसा बताया जा रहा है|

भारतीय सेना को आतंकी हमले का क़रारा जवाब देने का अधिकार : लेफ्टनंट जनरल रणबीर सिंह द्वारा चेतावनी

ranbir-singhनवी दिल्ली, दि. १९ (पीटीआय) – ‘उरी में भारतीय सेना के बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद, भारतीय सेना को इस हमले का जवाब देने का अधिकार है| इस प्रत्युत्तर की जगह और समय भारतीय सेना तय करेगी’ ऐसी चेतावनी भारतीय सेना के महासंचालक ने दी| उसी समय, उरी में हमले के बाद जारी की गई मुहिम पूरी हुई है, जिसमें पाकिस्तान का हाथ था इसके पुख़्ता सबूत बड़े पैमाने पर हाथ लगे हैं, ऐसी जानकारी ‘मिलिटरी ऑपरेशन्स’ के महासंचालक लेफ्टनंट जनरल रणबीर सिंह ने दी|

उरी के हमले में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों से बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है| इनमें चार एके रायफल्स, चार ग्रेनेड लाँचर्स, पाँच हँडग्रेनेड, दो रेडिओ सेट्स, दो जीपीएस सिस्टम, दो मॅप शीट्स और दो मेट्रिक शीट्स शामिल हैं, यह जानकारी लेफ्टनंट जनरल रणबीर सिंह ने दी|

यह सभी सामग्री पाकिस्तान से है, जिसे देखते हुए ‘इस हमले में पाकिस्तान शामिल है’ यह बात साफ होती है, ऐसा लेफ्टनंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.