जम्मू-कश्मीर के ‘त्राल’ के संघर्ष में हिजबुल का कमांडर ढेर; एक जवान शहीद

श्रीनगर, दि. ५ : कश्मीर के दक्षिणी ओर के ‘त्राल’ इलाके में आतंकवादी और भारतीय सैनिकों में हुए संघर्ष में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया| साथ ही, जम्मू-कश्मीर पुलीस दल के कॉन्स्टेबल शहीद हुए हैं| बारा घंटे शुरू रही इस मुठभेड के दौरान स्थानिकों ने भारतीय सैनिकों पर पत्थर फेंके और उनके रायफलों को कब्ज़े में लेने की कोशिश की|

‘त्राल’‘त्राल’ प्रांत के ‘हेना’ इलाके में आतंकवादी छिपे बैठे होने की जानकारी भारतीय सैनिकों को मिली| एक स्थानिक सुतार ने भारतीय सेना के सूत्रों को यह जानकारी दी थी| इस जानकारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल’ (सीआरपीएफ) ने इस इलाके में घेरा डालते हुए आतंकवादियों को घेर लिया|

शनिवार शाम को ६.३० बजे आतंकवादियों और सैनिकों के बीच संघर्ष शुरू हुआ| इस इलाके में तीन आतंकवादी हैं, ऐसी आशंका थी| इनमें बुर्‍हान वानी का साथीदार भी है, ऐसे कहा जाता था|

रविवार सुबह सात बजे सेना की कार्रवाई में दो आतंकवादियों को ढेर करने में सफलता मिली| भारतीय सैनिकों ने दी जानकारी के अनुसार, मारे गये आतंकियों में, ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ इस पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन का कमांडर ‘आकिब भट’ उर्फ ‘आकिब मौलवी’ का समावेश है| वहीं, ‘जैश-ए-मोहम्मद’ इस आतंकी संगठन का ‘सैल-उल-लाह’ उर्फ ‘ओसामा’ भी मुठभेड में ढेर हुआ| इन दोनो आतंकवादियों से बडी मात्रा में विस्फोटक कब्जे में ले लिये गये| ‘जम्मू-कश्मीर’ में हिंसाचार का उधम मचाने के लिए ‘हिजबुल’ और ‘जैश’ इन दोनो संगठनों ने हाथ मिलाये हैं, ऐसा फिर से सामने आ रहा है|

इस कार्रवाई में उरी जिले के कॉन्स्टेबल ‘मन्झूर अहमद नियाक’ शहीद हुए हैं| शहीद कॉन्स्टेबल मन्झूर ये पुलिस दल के वीर जवान थे और उन्होंने बड़े धीरज के साथ आतंकवादियों का सामना किया, ऐसे राज्य के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस. पी वैद ने कहा| इस हमले में मेजर ‘आर रेषी’ घायल हुए होकर, उन्हें अस्पताल में दाखल किया गया है| मेजर रेषी की तबियत स्थिर है, ऐसी जानकारी सेना ने दी|

इस कार्रवाई के बाद भारतीय सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है| इसी दौरान, भारतीय सैनिकों की आतंकवादियों पर कारर्वाई जारी रहते समय, स्थानिकों ने सेना के खिलाफ़ घोषणाएँ देते हुए पत्थर फेंके| कुछ हमलावरों ने सैनिकों के हाथ से रायफलें छीनने की कोशिशें कीं| इसके बाद ‘सीआरपीएफ’ के सैनिकों ने लोगों को खदेड दिया| इस संघर्ष के बाद स्थानिकों ने वारदात की जगह पर भीड़ करने की कोशिश की| लेकिन भारतीय सैनिकों ने करीबन दस किलोमीटर के इलाके में संचारबंदी जारी की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.