भारतीय सेना के जवाब में पाकिस्तान के सात सैनिकों का खात्मा

नई दिल्ली/श्रीनगर, दि. २: अपने दो शहीद जवानों के शवों की अप्रतिष्ठा करनेवाली पाकिस्तानी सेना के सात सैनिकों का खात्मा करके, दो चौकियों को भी ध्वस्त कर भारतीय सेना ने उन्हें मुँहतोड़ जवाब दिया, ऐसा दावा मीडिया ने किया है| भारत के सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के नियंत्रणरेखा की भेंट करते हुए, सीमा के पार से किये जानेवाले किसी भी दुःसाहस का सामना करने के लिए तैयार रहने के आदेश सेना को दिये हैं|

सोमवार के दिन कृष्णा घाटी सेक्टर की नियंत्रणरेखा पर सेना और बीएसएफ के सैनिकों की संयुक्त गश्त शुरू थी| इसी दौरान पाकिस्तान की ‘बॉर्डर ऍक्शन टीम’ के (बॅट) सदस्यों ने हमला किया| नियंत्रणरेखा पार करते हुए २५० मीटर अंदर घुसपैठ करके किये गए हमले में, सेना के ‘२२ सिख रेजिमेंट’ के नायब सुभेदार परमजित सिंग और बीएसएफ के हेडकॉन्स्टेबल प्रेम सागर शहीद हुए| उनका सिर काटते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने शहीद जवानों के शव को बेइज्जत किया|

यह खबर सामने आने के बाद भारत में आक्रोश फैल गया| हमारे सैनिकों के सिर काटकर हमारे देश को चुनौती देनेवाले पाकिस्तान को सबक सिखायें, ऐसी ज़ोरदार माँग ने देशभर में ज़ोर पकड़ लिया और मीडिया एवं सोशल मीडिया पर भारतीयों के आक्रोश का उद्रेक हुआ, ऐसे दिखाई देता है| सेना ने, ‘इस अमानवी कार्रवाई का सही समय पर सही जवाब दिया जायेगा’ ऐसी चेतावनी दी थी| वहीं, रक्षामंत्री अरुण जेटली ने, दो शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, ऐसे कहते हुए, ‘पाकिस्तान को इसकी ज़बरदस्त क़ीमत चुकानी पड़ेगी’ ऐसे डटकर कहा था|

इसके बाद कृष्णा घाटी सेक्टर के पास रहीं पाकिस्तानी चौकियों पर भारतीय सेना ने ज़ोरदार हमलें किये थे| इन हमलों में पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों को पूरी तरह से ध्वस्त करते हुए, उनके सात जवानों का खात्मा कर दिया गया| भारतीय सेना का यह जबाब यहीं तक मर्यादित न रहकर, भविष्य में सेना द्वारा पाकिस्तान को सबक सिखानेवाली कार्रवाई की जायेगी, ऐसा भरोसा कुछ सामरिक विशेषज्ञ और पूर्व सेना के अधिकारी जता रहे हैं|

मंगलवार के दिन सुबह करीबन ११.३० बजे पाकिस्तान के ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशन्स’ ने (डीजीएमओ) भारत के ‘डीजीएमओं’ से फोन पर बातचीत की| इस चर्चा में भारत ने, शहीद सैनिकों के शव के साथ की गयी बेइज्जती का मुद्दा उपस्थित करते हुए उसका निषेध जताया| लेकिन पाकिस्तान के ‘डीजीएमओ’ ने अपनी सेना पर लगाये गये इल्ज़ाम अमान्य किये हैं| ‘पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं किया| साथ ही, भारतीय सैनिकों के शव के साथ बेइज्जती भी नहीं की’ ऐसे पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने कहा है| वहीं, पाकिस्तानी सेना के ‘इंटर सर्व्हिसेस पब्लिक रिलेशन्स’ ने (आयएसपीआर) इस संदर्भ में निवदेन जारी किया है| ‘भारतीय मीडिया पाकिस्तानी सेना पर बेवजह इल्ज़ाम लगाकर इस मामले में बात का बतंगड बना रही है’ ऐसी आलोचना ‘आयएसपीआर’ ने की है|

लेकिन पाकिस्तानी सेना के ‘बॅट’ पथक ने यह हमला किया, ऐसा सामने आया होकर, आतंकवादी नियंत्रणरेखा से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर सकें, इसलिए पाकिस्तान कृष्णा घाटी सेक्टर में जोरोंशोरों से गोलाबारी कर रहा है, ऐसा सामने आया था| इसी कारण, भारतीय सेना ने कृष्णा घाटी से नज़दीक की पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर हमला किया हुआ दिखायी देता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.